WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) इस समय रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बने हुए है। AEW में उनके डेब्यू की खबरें काफी तेज हो गई है। ब्रायन को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ गया है। रेसलिंग ऑब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में ब्रायन के AEW डेब्यू को लेकर जानकारी दी है। ब्रायन के अनुसार इस हफ्ते AEW All Out में ब्रायन अपना डेब्यू करेंगे। WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन जल्द AEW में करेंगे डेब्यू?ब्रायन ने अपनी रिपोर्ट के जरिए इस खबर पर मुहर लगा दी है कि 5 सितंबर को AEW में डेनियल ब्रायन नजर आएंगे। ब्रायन ने ये भी कहा कि अब इस चीज पर बदलाव लगभग नामुमकिन लग रहा है। The tease for Daniel Bryan by CM Punk was absolutely fantastic. #AEW #AEWDynamite pic.twitter.com/XpFh5t14XU— GetTheTables (@GetTheTables_) August 26, 2021पहले रिपोर्ट में ये कहा जा रहा था कि 22 सितंबर को AEW के ग्रैंड स्लैम शो में डेनियल ब्रायन का डेब्यू होगा। Bodyslam.net ने अपनी रिपोर्ट में इस खबर के बारे में अपडेट दिया था। न्यू यॉर्क में इस समय कोविड के केस काफी बढ़ रहे हैं और इस वजह से ब्रायन के इस प्लान पर विराम लगा दिया गया है। इस हफ्ते अब ब्रायन AEW में कदम रखेंगे।हाल ही में टोनी खान ने भी डेनियल ब्रायन के AEW में आने को लेकर बयान दिया था। सीएम पंक ने भी एक हफ्ते पहले AEW में डेब्यू कर लिया। प्रोमो के दौरान डेनियल ब्रायन के डेब्यू को पंक ने टीज किया था। इसके अलावा पंक ने सोशल मीडिया पर ब्रायन के साथ मैच के भी संकेत दिए थे। WWE में डेनियल ब्रायन का बहुत बड़ा नाम रहा हैं। अप्रैल में अंतिम बार ब्रायन WWE रिंग में नजर आए थे। ब्लू ब्रांड में करियर VS टाइटल मैच रोमन रेंस के साथ ब्रायन का हुआ था। ब्रायन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट भी WWE के साथ खत्म हो गया। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि WWE ने ब्रायन को दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का ऑफर दिया था लेकिन ब्रायन ने पैसों में कमी के कारण इसे ठुकरा दिया। वैसे भी ब्रायन अब जापान में लड़ना चाहते हैं। AEW में जाकर वो ये काम आसानी से कर सकते हैं।