AEW Double or Nothing: भारतीय समय के हिसाब से कब और कितने बजे आएगा

Enter caption

बहुत लंबे समय के बाद अब ऑल एलीट रैसलिंग का पहला पीपीवी होने जा रहा हैं। AEW में कुल 59 रैसलर्स का रोस्टर है, जिसमें नए टैलेंट और इंडिपेंडेंट रैसलिंग के कुछ टॉप रैसलर्स के अलावा WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स भी शामिल है।

AEW विंस मैकमैहन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। उन्होंने वार्नरमीडिया की TNT के साथ भी बड़ी टीवी डील साइन कर ली हैं। लगभग 4 महीने की प्लानिंग और मेहनत के बाद अब कुछ ही घंटों में डबल और नथिंग पीपीवी आने वाला है।

इसलिए हम बात करने वाले हैं कि आप इस पीपीवी को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

'डबल और नथिंग' पीपीवी की शुरुआत का समय और दिनांक

यह शो 25 मई को होगा, लेकिन भारत में डबल और नथिंग पीपीवी 26 मई (रविवार) को होने जा रहा है।

प्री शो: सुबह 4:30

मेन शो: सुबह 5:30


'डबल और नथिंग' पीपीवी का स्थान और एरीना

AEW का पहला पीपीवी लॉस वेगास, नेवडा के MGM ग्रैंड एरीना में होगा।


'डबल और नथिंग' को कैसे देखे और कहां देखे (स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी)

इस पीपीवी का प्री-शो ऑल एलीट रैसलिंग के यूट्यूब चैनल और ब्लीचर रिपोर्ट लाइव के एप पर फ्री में देखा जा सकता है।

मेन शो को वार्नरमीडिया के ब्लीचेर रिपोर्ट लाइव पर 50 डॉलर देकर देखा जा सकता है। USA और UK के अलावा दूसरे देशों में AEW के शो को ऑनलाइन फाइट टीवी पर 19.99 डॉलर देकर देखा जा सकता है।


'डबल और नथिंग' का मैच कार्ड

प्री शो: -

-सिप सेबियन vs सैमी गुवारा (सिंगल्स मैच)

-कैसिनो बैटल रॉयल

मेन शो:-

-कैनी ओमेगा vs क्रिस जैरिको (सिंगल्स मैच)

-कोडी रोड्स vs डस्टिन रोड्स (सिंगल्स मैच)

-सोशल अनसेंसर्ड (क्रिस्टोफर डेनियल्स, फ्रैंकी कज़ारियन, स्कॉर्पियो स्काई) vs स्ट्रॉन्ग हर्ट्स (सीमा, टी-हॉक, एल लिंडामैन)

-आजा कॉन्ग, यूका साकाजाकी, एमी सकूरा vs हिकारू शिडा, रिहो ऐब, रायो मिजूनामी (विमेंस टैग टीम मैच)

-ब्रिट बेकर vs नायला रोज़ vs काइली रे (ट्रिपल थ्रेट मैच)

-द यंग बक्स vs द लूचा ब्रोज़ (AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

-चक टेलर, ट्रेंट बैरेटा vs एंजलिको, जैक इवांस (टैग टीम मैच)

यह थी AEW के डबल और नथिंग से जुड़ी सारी जानकारी।

ये भी पढ़ें- पूर्व WWE चैंपियन ने डीन एम्ब्रोज़ के करियर प्लान का खुलासा किया

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।