AEW ने रेवोल्यूशन पीपीवी में शानदार काम किया था और अब उनकी अगली मंजिल "ब्लड एंड गट्स" थी। कंपनी ने आज इवेंट के लिए हाइप तैयार की। कुछ अच्छे टैग टीम मैच देखने को मिले। पिछले हफ्ते की तरह यह एपिसोड भी रोचक था। इसलिए हम बात करने वाले हैं AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के बारे में।.@IAmJericho & the rest of the #InnerCircle have made it crystal clear. They run the show.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/psd5D3wtiZ— All Elite Wrestling (@AEWrestling) March 12, 2020- कोडी रोड्स ने ओरटीज़ को हराया, मैच के बाद ब्रॉल देखने को मिला जहां सैंटना, कैनी ओमेगा और मैट जैक्सन मौजूद थे। इसके बाद स्क्रीन पर क्रिस जैरिको नजर आए और उन्होंने निक जैक्सन को दिखाया। निक खून से लतपत नजर आ रहे थे। इसके बाद सारे स्टार्स उन्हें देखने के लिए गए।- नायला रोज़ और बिया प्रिस्टली ने क्रिस स्टेटलैंडर और हिराकू शिडा को टैग टीम मैच में हराया। मुकाबले के बाद नायला पर अपनी साथी बिया द्वारा हमला हुआ और उन्होंने टाइटल को उठाया। भविष्य में एक टाइटल मैच हो सकता है।Evil tactics by @The_MJF, The Butcher & the Blade tonight in this 6-man tag-team match!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/YeIdQCXwQr— All Elite Wrestling (@AEWrestling) March 12, 2020- MJF और द बुचर, द ब्लैड ने द जुरासिक एक्सप्रेस को टैग टीम मैच में हराया।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMaina 36 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा-द डैथ ट्राइएंगल (PAC और लूचा ब्रदर्स) ने जोई जनेला और प्राइवेट पार्टी को हराया।- AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला।.@IAmJericho with the big dropkick on @theAdamPage 💥 #AEWDynamite pic.twitter.com/J1EbxVsqwe— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) March 12, 2020- हैंगमैन पेज और डस्टिन रोड्स ने क्रिस जैरिको और सैमी गुवेरा को हराया। मैच के बाद दोनों टीम के साथियों की एंट्री हुई और एक ब्रॉल देखने को मिला। यहां से उन्होंने AEW ब्लड एंड गट्स पीपीवी के लिए हाइप बनाई।इस प्रकार से AEW डायनामाइट का 11 मार्च 2020 का एपिसोड समाप्त हुआ। अगले एपिसोड के लिए रोचक मैच तय हो चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं