AEW Dynamite रिजल्ट्स और हाइलाइट्स: 16 अक्टूबर, 2019

AEW
AEW

इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड के दौरान दो टैग टीम टूर्नामेंट मैचों के अलावा दो टाइटल मैच हुए। रिहो ने डॉ. ब्रिट ब्रेकर के खिलाफ अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की जबकि इस शो के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको ने फिलाडल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच में डर्बी एलिन के खिलाफ AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की।

इस शो में हुए मैचों के रिजल्ट कुछ इस प्रकार हैं-


#SCU vs द बेस्ट फ्रेंड्स

SCU picked up a huge win

इस शो की शुरुआत SCU vs द बेस्ट फ्रेंड्स के बीच AEW टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट से होनी थी। रिंग में आते वक़्त क्रिस्टोफर डेनियल्स और कज़ारियन पर द लूचा ब्रोज ने हमला कर दिया था। जल्द ही स्कार्पियो स्काई ने आकर द लूचा ब्रोज को भगाया और मैच में चोटिल डेनियल्स की जगह ली।

मैच के दौरान द बेस्ट फ्रेंड्स के ट्रेंट ने एप्रन पर क्ज़ारियन को पाइलड्राइवर देने की कोशिश की लेकिन स्कार्पियो स्काई ने एन मौके पर आकर उन्हें बचाया। चक टेलर को बैरीकेड में मारने के बाद स्काई और कजारियन ने ट्रेंट पर पावरबॉम्ब/स्ट्राइक कॉम्बो लगाकर मैच जीत लिया।

नतीजा: SCU ने द बेस्ट फ्रेंड्स को हराया

#सेंटेना & ऑर्टिज vs जॉन सिल्वर & एलेक्स रेनोल्ड्स

इस हफ्ते सेंटेना और ऑर्टिज की टीम ने जॉन सिल्वर और एलेक्स रेनोल्ड्स का सामना किया। मैच की शुरुआत सेंटेना और जॉन ने किया। सेंटेना ने तुरंत ही बूट की मदद से रेनोल्ड्स को नीचे गिरा दिया।

इसके बाद उन्होंने ऑर्टिज को टैग किया जिन्होंने सिल्वर को सेंटेना और ऑर्टिज ने सिल्वर को द स्ट्रीट स्वीपर मूव दे दिया और जिसके बाद सेंटेना ने सिल्वर को कवर कर मैच जीत लिया।

नतीजा: सेंटेना और ऑर्टिज ने सिल्वर और रेनोल्ड्स को हराया

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#. रिहो vs डॉ. ब्रिट बेकर(AEW विमेंस चैंपियनशिप)

इस हफ्ते रिहो ने डॉ. ब्रिट बेकर के खिलाफ अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। इस पूरे मैच के दौरान बेकर ने अपना ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया। इस मैच के दौरान एक ऐसा भी क्षण आया जब बेकर ने रिहो को स्विंगिंग नैकब्रेकर लगाने के बाद सुपरकिक देकर पिन करने की कोशिश की, हालांकि रिहो ने किकआउट कर दिया। इसके बाद चैंपियन ने भी इसका जवाब देते हुए बेकर को नार्थन लाइट सुप्लेक्स का मजा चखाया।

मैच के अंतिम पलों में बेकर ने फोरआर्म देने के बाद रिहो को रिंग ऑफ़ सैटर्न में जकड़ लिया, लेकिन उन्होंने जैसे ही इस मूव को मैंडिबल क्लॉ में बदलने की कोशिश की, रिहो ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें रोल-अप कर मैच जीत लिया।

नतीजा: रिहो ने डॉ. ब्रिट बेकर को हराया

#. जुरैसिक एक्सप्रेस vs लूचा ब्रोज(AEW टैग टीम चैंपियनशिप)

लूचासॉरस के चोटिल होने के कारण ऐसा लगा कि पेंटागन और फेनिक्स जुरैसिक एक्सप्रेस के खिलाफ लड़ने से मना कर देंगे। हालांकि, रेफरी ऑब्रे एडवर्ड्स ने उन्हें रिंग में जाने के लिए मजबूर कर दिया।

मार्को स्टंट और पेंटागन ने मैच की शुरुआत की। इस मैच के दौरान पेंटागन का दबदबा देखने को मिला। मैच के दौरान मार्को स्टंट और जंगल बॉय ने फेनिक्स की बुरी तरह पिटाई की और वह फेनिक्स को लगभग पिनफॉल करने में कामयाब हो गए थे कि तभी पेंटागन ने वापसी करते हुए मार्को को आर्मब्रेकर दे दिया और इसके बाद लूचा ब्रोज ने मार्को स्टंट पर डबल स्टॉम्प और पैकेज्ड पाइलड्राइवर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: द लूचा ब्रोज ने जुरैसिक एक्सप्रेस को हराया

#. जॉन मोक्सली और पैक vs कैनी ओमेगा & 'हैंगमैन' एडम पेज

ओमेगा और पेज ने मैच की शुरुआत होने के पहले ही मोक्सली और पैक पर हमला कर दिया। जिसके बाद मोक्सली और ओमेगा ने मैच को आगे बढ़ाया। मैच के ज्यादातर वक़्त में मोक्सली और पैक का दबदबा रहा।

मैच ने आगे चलकर काफी हिंसक रूप ले लिया और मोक्सली और ओमेगा ने एक-दूसरे को मारने के लिए रिंग के अंदर से खतरनाक हथियार( तारों से लिपटी हुई बेसबॉल बैट और ब्रूम) निकल लिया। इससे पहले कि ये दोनों सुपरस्टार्स अपने-अपने खतरनाक हथियार का इस्तेमाल कर पाते, पैक ने आकर इसपर रोक लगा दी। मोक्सली को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने ही पार्टनर पैक को पैराडिग्म शिफ्ट लगाकर वहां से चले गए।

इसका फायदा उठाते हुए ओमेगा और पेज ने वी-ट्रिगर और उसके बाद डैडऑय मूव लगाकर यह मैच जीत लिया।

नतीजा: कैनी ओमेगा और पेज ने जॉन मोक्सली और पैक को हराया

# क्रिस जैरिको vs डर्बी एलिन( AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

शो के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको ने डर्बी एलिन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इस पूरे मैच के डर्बी एलिन ने अपनी फुर्ती से जैरिको को काफी परेशान किया। इस मैच एक वक्त ऐसा भी आया जब जैरिको ने एलिन के दोनों हाथ पीछे कर टेप से बांधकर उन्हें बुरी तरह मारने लगे।

एलिन ने इसके बाद किसी तरह मूनसॉल्ट देकर जैरिको को पिन किया, लेकिन जैरिको ने किकआउट कर दिया।हाथ बंधे होने के बावजूद एलिन जैरिको पर भारी पड़ रहे थे। जल्द ही जैरिको ने एलिन के स्केटबोर्ड पर उन्हें ही पावरबॉम्ब देकर पिन किया लेकिन एलिन ने किकआउट करते हुए जैरिको को ड्रॉपकिक दे दिया।

इसके बाद एलिन जैसे ही टॉप रोप पर चढ़े, जैरिको ने अंपायर का ध्यान भंग करने की कोशिश की। इसका फायदा उठाते हुए जैक हेगर ने एलिन को टॉप रोप से गिरा दिया और जैरिको ने उन्हें लॉयनटेमर में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: क्रिस जैरिको ने डर्बी एलिन को हराया।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now