#. रिहो vs डॉ. ब्रिट बेकर(AEW विमेंस चैंपियनशिप)
इस हफ्ते रिहो ने डॉ. ब्रिट बेकर के खिलाफ अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। इस पूरे मैच के दौरान बेकर ने अपना ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया। इस मैच के दौरान एक ऐसा भी क्षण आया जब बेकर ने रिहो को स्विंगिंग नैकब्रेकर लगाने के बाद सुपरकिक देकर पिन करने की कोशिश की, हालांकि रिहो ने किकआउट कर दिया। इसके बाद चैंपियन ने भी इसका जवाब देते हुए बेकर को नार्थन लाइट सुप्लेक्स का मजा चखाया।
मैच के अंतिम पलों में बेकर ने फोरआर्म देने के बाद रिहो को रिंग ऑफ़ सैटर्न में जकड़ लिया, लेकिन उन्होंने जैसे ही इस मूव को मैंडिबल क्लॉ में बदलने की कोशिश की, रिहो ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें रोल-अप कर मैच जीत लिया।
नतीजा: रिहो ने डॉ. ब्रिट बेकर को हराया
#. जुरैसिक एक्सप्रेस vs लूचा ब्रोज(AEW टैग टीम चैंपियनशिप)
लूचासॉरस के चोटिल होने के कारण ऐसा लगा कि पेंटागन और फेनिक्स जुरैसिक एक्सप्रेस के खिलाफ लड़ने से मना कर देंगे। हालांकि, रेफरी ऑब्रे एडवर्ड्स ने उन्हें रिंग में जाने के लिए मजबूर कर दिया।
मार्को स्टंट और पेंटागन ने मैच की शुरुआत की। इस मैच के दौरान पेंटागन का दबदबा देखने को मिला। मैच के दौरान मार्को स्टंट और जंगल बॉय ने फेनिक्स की बुरी तरह पिटाई की और वह फेनिक्स को लगभग पिनफॉल करने में कामयाब हो गए थे कि तभी पेंटागन ने वापसी करते हुए मार्को को आर्मब्रेकर दे दिया और इसके बाद लूचा ब्रोज ने मार्को स्टंट पर डबल स्टॉम्प और पैकेज्ड पाइलड्राइवर देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: द लूचा ब्रोज ने जुरैसिक एक्सप्रेस को हराया