AEW को Dynamite के स्पेशल एपिसोड के बाद भी हुआ भारी नुकसान, शो की रेटिंग आई सामने

AEW Dynamite के इस हफ्ते के शो की रेटिंग में भारी गिरावट दर्ज हुई
AEW Dynamite के इस हफ्ते के शो की रेटिंग में भारी गिरावट दर्ज हुई

AEW Dynamite के Thanksgiving एपिसोड की रेटिंग अब सामने आ चुकी है और इस हफ्ते Dynamite के एपिसोड की व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिला है। बता दें, Dynamite के एपिसोड की रेटिंग शो के अगले दिन ही आ जाती है लेकिन Thanksgiving होने की वजह से इस शो के सही आकड़े सोमवार को सामने आएंगे। एंड्रयू जेरिएन ने ट्वीट करके बताया कि इस हफ्ते Dynamite के शो को 809,000 दर्शकों ने देखा है जबकि इस शो को देखने वाले 18 से 49 साल के दर्शकों की संख्या 344,000 रही है।

बता दें, पिछले हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड को 984,000 दर्शकों ने देखा था और देखा जाए तो पिछले हफ्ते के शो की तुलना में इस हफ्ते के शो की व्यूअरशिप में काफी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, पिछले हफ्ते इस शो को देखने वाले 18 से 49 साल के दर्शकों की संख्या 480,000 रही थी। यही कारण है कि इस हफ्ते 18-49 डेमोग्राफिक रेटिंग में 30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Wrestlenomics के ब्रैंडन थ्रस्टन का मानना है कि इस हफ्ते Dynamite के शो की फाइनल व्यूअरशिप 855,000 रहेगी जबकि डेमो रेटिंग 375,000 के करीब रहेगी।

अगर साल 2020 में हुए AEW Dynamite के Thanksgiving एडीशन की बात की जाए तो इस शो को 710,000 दर्शकों ने देखा था जबकि इस शो की डेमो रेटिंग 0.26 रही थी। हालांकि, उस वक्त AEW को NXT के साथ कम्पीट करना पड़ रहा था।

AEW Dynamite के इस हफ्ते के शो में क्या हुआ था?

AEW Dynamite के इस हफ्ते के शो की शुरूआत 20 मिनट लंबे प्रोमो के साथ हुई। इस प्रोमो सैगमेंट के दौरान MJF और सीएम पंक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी और इस दौरान जॉन सीना, ट्रिपल एच, द मिज जैसे कई WWE सुपरस्टार्स का जिक्र किया गया था। इसके बाद सीएम पंक ने शो में क्यूटी मार्शल को हराया था। वहीं, डेनियल ब्रायन ने इस हफ्ते के शो के दौरान होमटाउन हीरो कोल्ट कबाना को हराया था।

इसके अलावा जेमी हेयटर, थंडर रोजा के खिलाफ मैच हारकर AEW TBS चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। वहीं, शो के मेन इवेंट में डेथ ट्रांयगल ने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर FTR, एंड्राडे एल इडोलो और मलाकाई ब्लैक का सामना किया था और इस मैच में ब्लैक की टीम की जीत हुई थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now