इस हफ्ते AEW डायनामाइट में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि AEW को सीमित चीजों के साथ काम करना पड़ रहा है और इसके बावजूद रेसलर्स अपने परफॉर्मेंस के जरिए हर हफ्ते शो को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस हफ्ते AEW डायनामाइट के अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।#1.अच्छी बात: दो टूर्नामेंट मैच.@TheBrandiRhodes has had enough of the antics by @thePenelopeFord!⁰Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/JcnAmtRLXA— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 23, 2020इस हफ्ते शो के मेन इवेंट में किप सेबियन vs डस्टिन रोड्स का शानदार मैच देखने को मिला और इस मैच के दौरान पेनलोप फोर्ड और ब्रांडी रोड्स भी रिंगसाइड पर लड़ते हुए नजर आए। डस्टिन रोड्स इस मैच में सेबियन के ध्यान भटकने का फायदा उठाकर उन्हें कैनेडियन डिस्ट्रॉयर देकर मैच जीत लिया।इसी तरह सैमी गुवैरा और डर्बी एलिन के बीच भी शानदार मैच देखने को मिला और इस मैच में डर्बी एलिन ने बड़ी जीत दर्ज की। आपको बता दें, डर्बी एलिन का अगला मुकाबला कोडी रोड्स से होने वाला है और यह कहना गलत नहीं होगा कि वह मैच भी काफी शानदार होने वाला है।#1.बुरी बात: WWE और विंस मैकमैहन की आलोचना करना“We are the lions of #AEW” - The #ExaltedOne Mr. @ThisBrodieLee.#AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/QYgafDR0pB— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 23, 2020इस हफ्ते AEW में प्रोमो में ब्रॉडी ली ने खुद और द डार्क ऑर्डर फैक्शन की तुलना ब्रे वायट और उनके फैक्शन वायट फैमिली से की। आपको बता दें, वायट फैमिली फैक्शन को प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे लोकप्रिय फैक्शंस में से एक माना जाता है और उनसे द डार्क ऑर्डर जैसे फैक्शन की तुलना करना गलत है। अपने इस प्रोमो के दौरान ब्रॉडी ली ने विंस मैकमैहन पर भी तंज कसा।मुझे लगता है कि यह गीमिक ब्रॉडी ली के लिए सही नहीं है और इसके बजाए उन्हें अपने कैरेक्टर को नया रूप देना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं