#2.अच्छी बात: The Bubbly Bunch
The Bubbly Bunch का पहला एपिसोड कुछ खास नहीं था लेकिन इस हफ्ते क्रिस जैरिको ने अपने बैंड मेंबर्स के साथ मिलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और यह कहना गलत नहीं होगा कि The Bubbly Bunch का दूसरा एपिसोड काफी शानदार था।
इसके अलावा, इस हफ्ते द इनर सर्किल के मेंबर्स ने एक सैनिटाइजर जीतने के लिए एक डांस कम्पटीशन में हिस्सा लिया था और देखा जाए तो यह काफी मजाकिया सैगमेंट था।
#2.बुरी बात: मैचों के रिजल्ट्स का पहले से ही पता होना
आपको बता दें, इस महामारी के वक्त में AEW को काफी कम सुपरस्टार्स के साथ काम करना पड़ रहा है। यही कारण है कि AEW रोस्टर को काफी सारे मैचों में कम्पीट करना पड़ता है और यही कारण है कि इन मैचों के रिजल्ट्स का अंदाजा कोई भी फैन आसानी से लगा सकता है और यह काफी बुरी बात है।
भले ही, कैनी ओमेगा के मैच काफी मनोरंजक होते हैं लेकिन जब वह अपने से कम लेवल वाले सुपरस्टार्स का सामना करते हैं तो यह बात सभी को पता है कि उस मैच में कैनी ओमेगा की जीत होगी। AEW को आगे इस तरह के मैच कराने से बचना चाहिए जिसका रिजल्ट फैंस पहले से ही जानते हो।