AEW Dynamite, 22 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

AEW डायनामाइट
AEW डायनामाइट

#3.अच्छी/बुरी बात: मैट हार्डी का कैरेक्टर से बाहर निकलना और वापस आना

मैट हार्डी का इस हफ्ते का प्रोमो कुछ खास नहीं था और आपको बता दें, वह अपने इस पूरे प्रोमो के दौरान कभी ब्रोकेन कैरेक्टर और कभी अपने असली रूप में व्यवहार करते हुए नजर आए।

हालांकि, यह सैगमेंट उतना भी बुरा नहीं था लेकिन अगर हार्डी, क्रिस जैरिको के खिलाफ हार्डी कम्पाउंड स्टैंडआउट मैच के जरिए WWE के फायर फ्लाई फनहाउस मैच और बोनयार्ड मैच को टक्कर देना चाह रहे हैं तो उन्हें कुछ अलग हटकर करना होगा नहीं तो उनका यह मैच बुरी तरह फ्लॉप साबित हो सकता है।

#3.अच्छी/बुरी बात: द ऑरेंज कैसिडी मैच

इस हफ्ते AEW में हुआ ऑरेंज कैसिडी vs जिमी हैवक का मैच कुछ खास नहीं था और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि जिमी हैवक उतने शानदार परफॉर्मर नहीं है लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि मैचों के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर ऑरेंज कैसेडी भी इस हफ्ते दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जो भविष्य में बड़े हॉलीवुड स्टार बन सकते हैं

Quick Links