2.बुरी बात: AEW में संसाधनों की कमी
इस वक्त AEW में संसाधनों की कमी है इसके बावजूद AEW काफी बेहतरीन काम कर रहा है। डॉ ब्रिट बेकर चोटिल होने के बावजूद भी AEW टेलीविजन पर अपनी उपस्थिति के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रही है लेकिन उनके एक्शन में न दिखने के कारण AEW विमेंस डिवीजन को काफी नुकसान हो रहा है़। इसके अलावा क्रिस स्टेटलैंडर भी चोटिल हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी को इस वक्त कुछ नए विमेंस टैलेंट को AEW में लाने की जरूरत है।
3.अच्छी/बुरी बात: AEW TNT चैंपियनशिप का प्रेस कॉन्फ्रेस
कोडी रोड्स ने इस हफ्ते काफी बेहतरीन प्रोमो दिया और अर्न एंडरसन ने भी एक अच्छे प्रोमो के जरिए Fyter Fest में होने जा रहे कोडी रोड्स vs जैक हेगर के मैच को शानदार तरीके से बिल्ड करने की कोशिश की, लेकिन जेक हेगर के आने के बाद चीजें बदल गई।
जेक हेगर एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और वह इनर सर्किल के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन एक सिंगल सुपरस्टार के रूप में अभी तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जेक हेगर के आने के बाद चीजें अजीब हो गई और साथ ही, इस दौरान हेगर की वाइफ का कोडी रोड्स के चेहरे पर पानी फेंकने का कोई मतलब नहीं बनता था।