AEW Dynamite के इस हफ्ते की व्यूअरशिप और रेटिंग सामने आ चुकी है। इस हफ्ते Dynamite के शो में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बता दें, AEW Dynamite के इस हफ्ते के शो की व्यूअरशिप 929,000 रही थी जबकि पिछले हफ्ते इस शो को देखने वाले दर्शकों की संख्या 922,000 रही थी। वहीं, AEW Dynamite के इस हफ्ते की 18-49 डेमो रेटिंग पिछले हफ्ते के 0.33 की तुलना में बढ़कर 0.35 हो गई।Brandon Thurston@BrandonThurstonAEW Dynamite last night on TBS (8-10pm):929,000 viewersP18-49 rating: 0.35 patreon.com/wrestlenomics24231AEW Dynamite last night on TBS (8-10pm):929,000 viewersP18-49 rating: 0.35📊 patreon.com/wrestlenomics https://t.co/vpx8ea5cwUइस हफ्ते AEW Dynamite में वार्डलॉ ने स्टील केज मैच में पूर्व WWE सुपरस्टार शॉन स्पीयर्स का सामना किया था। यही नहीं, इस मैच में वार्डलॉ के दुश्मन MJF गेस्ट रेफरी के रूप में मौजूद थे। इसके अलावा इस शो में समोआ जो ने काइल ओ'राइली को हराते हुए ओवन हार्ट फाउंडशेन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी और अब समोआ जो AEW Double or Nothing में इस टूर्नामेंट के फाइनल में एडम कोल का सामना करते हुए दिखाई देंगे।वहीं, ब्रिट बेकर ने इस हफ्ते Dynamite में टोनी स्टॉर्म को हराते हुए विमेंस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। देखा जाए तो इस हफ्ते Double or Nothing से पहले AEW Dynamite का आखिरी एपिसोड था और इस चीज़ का भी शो को फायदा मिला था।AEW Dynamite में इस हफ्ते क्या देखने को मिला?AEW on TV@AEWonTVAlways a dog fight if these two are in the ring #AEWDynamite11837Always a dog fight if these two are in the ring 💪 #AEWDynamite https://t.co/lvmMnaRQ7CAEW Dynamite में इस हफ्ते ओवन हार्ट फाउंडशेन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों और केज मैच के अलावा एडी किंग्सटन & जॉन मोक्सली का प्राइवेट पार्टी के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में जॉन मोक्सली की टीम की जीत हुई थी। इसके अलावा शो में सर्व स्ट्रीकलैंड, जंगल बॉय और रिकी स्टार्क्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था।इस ट्रिपल थ्रेट मैच में सर्व स्ट्रीकलैंड की जीत हुई थी। साथ ही, शो में FTR और रोपोंजी वाइस के बीच ROH टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच भी देखने को मिला था और जैफ कॉब & ग्रेट-ओ-खान के दखल की वजह से मैच का नतीजा नहीं आ पाया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।