AEW Dynamite 250 रिजल्ट्स: फेमस Superstar ने रचा इतिहास और चीटिंग से मिला नया चैंपियन, मेन इवेंट में मचा हंगामा, कट्टर दुश्मनों ने मचाया बवाल

AEW Dynamite में नया चैंपियन मिला (Photo: allelitewrestling.com)
AEW Dynamite में नया चैंपियन मिला (Photo: allelitewrestling.com)

AEW Dynamite 250 Results: AEW Dynamite का 250वां स्पेशल एपिसोड देखने को मिला। शो की शुरुआत में एक तगड़ा मैच हुआ और नया चैंपियन क्राउन किया गया। इसके अलावा मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचा। कुल मिलाकर शो तगड़ा रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Dynamite 250 रिजल्ट्स

- विल ऑस्प्रे और MJF के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच हुआ। यह काफी लंबा चला। इसी बीच रेफरी धराशाई हो गए और कई हथियारों का उपयोग हुआ। अंत में MJF के डायनामाइट डायमंड रिंग अपने हाथ में पहनाई और विल पर तगड़ा पंच लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके चीटिंग से जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए नए चैंपियन बन गए। मेडिकल टीम ने उन्हें और ऑस्प्रे को चेक किया।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि अक्लेम्ड भी Blood & Guts के लिए टीम AEW का हिस्सा होंगे।

- FTW चैंपियन क्रिस जैरिको के सैगमेंट में मिनोरू सुजुकी ने दखल दिया। यहां से अगले हफ्ते के लिए उनका FTW टाइटल मैच तय हो गया।

- बैकस्टेज सैगमेंट में द एलीट ने अपनी जीत का दावा किया और बताया कि हैंगमैन पेज आधिकारिक तौर पर दोबारा उनके साथ जुड़ गए हैं। सैगमेंट में मर्सेडीज़ मोने भी नज़र आईं और वो खुश थीं कि शो से ब्रिट बेकर बैन हैं।

- मर्सेडीज़ मोने ने नायला रोज़ को हराकर अपनी TBS चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मास्क में मौजूद एक स्टार ने एंट्री करके मोने पर हमला किया और वो असल में ब्रिट बेकर थीं। सिक्योरिटी उन्हें ले गई।

Ad

- बैकस्टेज जैक पैरी ने ब्रेंडन कटलर पर हमला किया और डार्बी एलिन को धमकी दी।

- मरिया मे ने टोनी स्टॉर्म के लुक में एंट्री की और उनपर निशाना साधा। उन्होंने All In में अपने करियर की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देने का वादा किया।

- काजूचिका ओकाडा और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के बीच मैच हुआ। यह काफी जबरदस्त रहा और अंत में ओकाडा ने स्ट्रिकलैंड पर पाइलड्राइवर लगाया। यंग बक्स ने आकर अपने पैर स्वर्व पर रख दिए। इसी वजह से मैच DQ द्वारा खत्म हो गया। अक्लेम्ड ने एंट्री की और ब्रॉल हुआ। इसमें जैक पैरी, मार्क ब्रिस्को और हैंगमैन पेज ने एंट्री की। जबरदस्त हंगामा मचा और इन कट्टर दुश्मनों के बीच ब्रॉल रुक नहीं पाया। इस के साथ शो खत्म हुआ।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications