AEW Dynamite, 27 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

माइक टायसन & क्रिस जैरिको
माइक टायसन & क्रिस जैरिको

2.बुरी बात: इस हफ्ते AEW में ब्रिट बेकर का प्रोमो

ब्रिट बेकर ने पिछले कुछ महीनों में विमेंस डिवीजन में बेहतरीन काम किया है लेकिन इस हफ्ते AEW में उनके द्वारा दिया गया प्रोमो कुछ खास नहीं था। आपको बता दें, इस हफ्ते कोडी रोड्स ने अपने चैंपियन बनने और MJF ने चैंपियनशिप मैच में मौका न मिलने को लेकर काफी शानदार प्रोमो कट किया। यह कहना गलत नहीं होगा किब्रिट बेकर का प्रोमो इन दोनों सुपरस्टार्स के प्रोमोज की तुलना में काफी साधारण था और ब्रिट को अपने प्रोमो स्किल्स में सुधार लाने की सख्त जरूरत है।

3.अच्छी बात: जंगल बॉय को AEW में पुश मिलना

इस हफ्ते AEW डायनामाइट में बैटल रॉयल मैच देखने को मिला जहां इस मैच के विजेता को अगले हफ्ते कोडी रोड्स के खिलाफ AEW TNT चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा और आपको बता दें, जंगल बॉय इस मैच के विजेता बने। इस बात में कोई शक नहीं है कि जंगल बॉय ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इस बैटल रॉयल मैच में MJF जैसे बड़े सुपरस्टार के होते हुए भी जंगल बॉय का जीतना यह दर्शाता है कि AEW ने उन्हें पुश देने का फैसला किया है।

Quick Links