AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड में समोआ जो (Samoa Joe) और मिनोरू सुजुकी (Minoru Suziki) के बीच ROH वर्ल्ड टीवी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। यह मैच शो के मेन इवेंट में हुआ और इसमें समोओ जो ने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि मुकाबले के बाद 7 फुट ऊंचे भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह (Satnam Singh) ने धमाकेदार डेब्यू करते हुए समोआ जो पर अटैक किया।All Elite Wrestling@AEW.@SamoaJoe's victory celebration is cut short by the TV debut of Satnam Singh @hellosatnam here at #AEWDynamite LIVE on TBS!7:36 AM · Apr 14, 2022973177.@SamoaJoe's victory celebration is cut short by the TV debut of Satnam Singh @hellosatnam here at #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/dlXYNyRKv0AEW में इस हफ्ते समोआ जो के चैंपियन बनने के बाद सोंजेय दत्त और जे लीथल ने एंट्री करते हुए उन्हें एक सरप्राइज दिया। तभी एरीना की लाइट बंद हो गई और भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह ने एंट्री की। सतनाम सिंह ने एंट्री करते हुए समोआ जो पर अटैक किया और उन्हें यहां तक कि स्टील स्टेप्स पर भी दे मारा। इसी के साथ शो का अंत भी हुआ।आपको बता दें कि समोआ जो ने AEW में आने के बाद अपना पहला टाइटल जीता है। इससे पहले वो पिछले साल NXT चैंपियन बने थे, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें अपना टाइटल ड्रॉप करना पड़ा था। इसके बाद इसी साल जनवरी में WWE ने समोआ जो को रिलीज करते हुए सभी को चौंका दिया था।All Elite Wrestling@AEW#AndNew!!! The new ROH World TV Champion is @SamoaJoe! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork right now!7:33 AM · Apr 14, 20222034403#AndNew!!! The new ROH World TV Champion is @SamoaJoe! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/d5ZJqKqQgtयह एक साल के अंदर दूसरा मौका था जब WWE ने इस दिग्गज को निकाला था। इसके बाद समोआ जो ने पिछले हफ्ते AEW में अपना पहला मैच लड़ा था और मैक्स कार्टर को हराते हुए ओवेन हार्ट फाउंडेशन मेंस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच में जीत दर्ज की थी।AEW में डेब्यू करने वाले भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह कौन हैं?सतनाम सिंह एक प्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। वो NBA का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे। 7 फुट 2 इंच के सतनाम सिंह ने 2017 में WWE ट्राईआउट में भी हिस्सा लिया था। सितंबर 2021 में उन्होंने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, लेकिन इसके बाद से ही वो कंपनी में दिखाई नहीं दिए थे।इस हफ्ते उन्होंने डेब्यू कर लिया है और वो अकेले नजर नहीं आने वाले हैं। उनके पास जे लीथल और सोंजेय दत्त का समर्थन होगा। हालांकि देखना होगा कि समोआ जो अपने ऊपर हुए अटैक का जवाब किस तरह देते हैं और साथ ही सतनाम सिंह का अगला मूव क्या होता है। फैंस जल्द से जल्द उन्हें अपना पहला मैच लड़ते हुए देखना चाहेंगे।Satnam Singh Bhamara@hellosatnamNew beginnings Thank you @AEW for this amazing opportunity!!! And big thank you to my brother @sunnygillcali for making this happen and always supporting me!! #ALLELITE @TonyKhan @CodyRhodes @realmmarshall1 @AEWonTNT #oneinabillion #aew #aewontnt #AEWDynamite7:33 AM · Sep 24, 2021671111New beginnings 💰📈 Thank you @AEW for this amazing opportunity!!!🙏🙏 And big thank you to my brother @sunnygillcali for making this happen and always supporting me!! #ALLELITE @TonyKhan @CodyRhodes @realmmarshall1 @AEWonTNT #oneinabillion #aew #aewontnt #AEWDynamite https://t.co/VLMokSh6K8कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!