AEW Dynamite में इस हफ्ते पूर्व WWE सुपरस्टार काइल ओ'राइली (Kyle O'Reilly) ने डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि काइल का AEW में डेब्यू करना साल 2021 के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक बन चुका है। काइल का डेब्यू करते हुए एडम कोल (Adam Cole) के साथ आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि कुछ महीने पहले तक द अनडिस्प्यूडेट एरा (एडम कोल, बॉबी फिश, काइल ओ'राइली) की रीयूनियन की संभावना ना के बराबर थी।एडम कोल ने काइल ओ'राइली के साथ रीयूनियन के बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें, कोल ने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब खेल बदल चुका है। ट्विटर पर पोस्ट किये गए इस तस्वीर में एडम कोल के साथ काइल ओ'राइली और बॉबी फिश नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट के जरिए शायद कोल ने संकेत देने की कोशिश की कि वो काइल ओ'राइली और बॉबी फिश के साथ मिलकर काम करने वाले हैं।Adam Cole@AdamColeProThe game has changed @AEW9:41 AM · Dec 23, 2021190532159The game has changed @AEW https://t.co/i3nCFk0dXvइस हफ्ते AEW Dynamite में एडम कोल का ऑरेंज कैसिडी के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच में कोल हारने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, इसके बाद काइल ओ'राइली ने शानदार डेब्यू करते हुए कोल को यह मैच जीतने में मदद की थी। मैच के बाद हुआ सैगमेंट भी काफी बेहतरीन था जहां द यंग बक्स के रिंग में आने के बाद कोल, बॉबी फिश और काइल ओ'राइली के साथ वहां से चले गए थे।क्या AEW में एडम कोल और काइल ओ'राइली के बीच दुश्मनी हो सकती है?Graham "GSM" Matthews@WrestleRantYou just LOVE to see it.@AdamColePro @KORcombat @theBobbyFish11:01 AM · Dec 23, 202152You just LOVE to see it.@AdamColePro @KORcombat @theBobbyFish https://t.co/mziceUHHOrहालांकि, AEW में काइल ओ'राइली और एडम कोल साथ आ चुके हैं लेकिन WWE NXT में आखिरी महीनों में एडम कोल और काइल ओ'राइली एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके थे। यही नहीं, कोल ने WWE में अपना आखिरी मैच भी काइल के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में कोल की हार हुई थी।यही कारण है कि आने वाले समय में AEW में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है। बता दें, WWE NXT में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए मैच फैंस को काफी पसंद आए थे। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स को मौका मिलता है तो ये दोनों AEW में भी एक-दूसरे के खिलाफ क्लासिक मैच दे सकते हैं।