AEW Dynamite के इस हफ्ते के शो के ऑफ एयर होने के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला हुआ। बता दें, पूर्व WWE यूएस चैंपियन एंड्राडे एल इडोलो (Andrade El Idolo) ने कोडी पर हमला किया था। शो के मेन इवेंट में कोडी रोड्स, AEW टैग टीम चैंपियंस लूचा ब्रोज और पैक (PAC) के साथ मिलकर 8 मैन टैग टीम मैच में मलाकाई ब्लैक (Malakai Black), FTR और एंड्राडे की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।फैंस को यह मैच काफी पसंद आ रहा था और इस दौरान अर्न एंडरसन और टुली ब्लैनचार्ड भी नजर आए थे।All Elite Wrestling@AEWIf #TullyBlanchard & @TheArnShow can agree on one thing it's that they don't care for @JoseAssistant - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW!8:31 AM · Nov 25, 2021650135If #TullyBlanchard & @TheArnShow can agree on one thing it's that they don't care for @JoseAssistant - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW! https://t.co/e7Dsa2Czfgमैच के अंत में ब्लैक ने पैक का ध्यान भटका दिया था और इसका फायदा उठाकर एंड्राडे, पैक को हैमरलॉक डीडीटी देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। मैच खत्म होने के बाद एंड्राडे ने रिंगसाइड पर जाकर कोडी पर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया था।इसके बाद एंड्राडे ने पूर्व TNT चैंपियन को एक और हैमरलॉक डीडीटी दे दिया था। इस दौरान एरीना में मौजूद फैंस भी कोडी के खिलाफ थे और वो कोडी के लिए यू डिजर्व टी के चैंट्स लगा रहे थे। यही नहीं, इस दौरान फैंस कोडी को बू भी कर रहे थे।AEW में कोडी रोड्स vs एंड्राडे के लिए स्टेज सेट हो चुका हैTDE Wrestling@tde_gifDon't you know you gotta keep it TRANQUILO like @AndradeElIdolo? #AEWDynamite #AEWonTNT7:02 AM · Nov 4, 202128848Don't you know you gotta keep it TRANQUILO like @AndradeElIdolo? #AEWDynamite #AEWonTNT https://t.co/uBpySViuH6AEW Dynamite में इस हफ्ते एंड्राडे द्वारा कोडी पर हुए हमले की वजह से एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच के लिए स्टेज सेट हो चुका है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी बार 3 नवंबर को AEW Dynamite के एक एपिसोड के दौरान मुकाबला हुआ था और इस मैच में एंड्राडे ने कोडी रोड्स को मात दी थी।हालांकि, यह मैच केवल 10 मिनट लंबा था और इस मैच के जरिए संकेत दिए गए थे कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबा मैच होता है तो उस मैच के दौरान क्या-क्या देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो हर बीतते दिन के साथ कोडी को मिलने वाले बू की संख्या बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान फैंस का क्या रिएक्शन रहने वाला है।