AEW Dynamite, 15 मई 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो डायनामाइट में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
AEW Dynamite में एडम कोपलैंड की स्टोरीलाइन ने प्रभावित किया
AEW Dynamite में एडम कोपलैंड की स्टोरीलाइन ने प्रभावित किया

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। AEW के साल के सबसे बड़े इवेंट डबल और नथिंग (Double or Nothing) के लिए बिल्डअप जारी रहा। कंपनी द्वारा कुछ सरप्राइज भी प्लान किए गए। साफ तौर पर यह AEW के हालिया कुछ शोज़ के मुकाबले ज्यादा बेहतर साबित हुआ।

AEW Dynamite में कुछ चीज़ों ने फैंस को बहुत पसंद किया और उनकी तारीफ भी देखने को मिली। इसी बीच कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- AEW Dynamite की अच्छी बात: क्रिश्चियन केज और स्वर्व स्ट्रिकलैंड की स्टोरीलाइन

AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड और क्रिश्चियन केज के बीच इस समय स्टोरीलाइन चल रही है। दोनों के बीच Double or Nothing में मैच देखने को मिलेगा। इस हफ्ते क्रिश्चियन केज ने स्ट्रिकलैंड के साथ अपनी स्टोरी को पर्सनल बना दिया। उन्होंने स्वर्व पर एक फोटो फ्रेम से हमला किया। इसी कारण चैंपियन लहूलुहान हो गए।

क्रिश्चियन केज ने स्वर्व स्ट्रिकलैंड का खून लेकर उनके परिवार की तस्वीर पर लगा दिया। इस वजह से फैंस ने केज और उनके साथियों को जबरस्दत तरीके से बू किया। स्ट्रिकलैंड के लिए अब यह स्टोरीलाइन पर्सनल बन गई है और वो इसका बदला WWE दिग्गज को हराकर लेना चाहेंगे। यह पूरा सैगमेंट रोचक रहा और इसने स्टोरीलाइन को बेहतर बनाने में अहम किरदार निभाया।

1- बुरी बात: AEW Dynamite में हुए सभी मैचों का अंत पहले से पता था

AEW Dynamite में हुए मैचों की क्वालिटी अच्छी थी लेकिन लगभग सभी का नतीजा फैंस को अच्छे से पता था। ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली की काइल फ्लेचर और जैफ कॉब पर जीत का अनुमान सभी को था। इसके अलावा टोनी स्टॉर्म की हार्ली कैमरन पर जीत भी लगभग तय थी। काजूचिका ओकाडा और डैक्स हार्वुड के बीच मैच का नतीजा भी फैंस को पहले से पता था।

यंग बक्स की मैट सिडल और क्रिस्टोफर डेनियल्स पर जीत तय नज़र आ रही थी। AEW ने ऐसे मैच बुक नहीं किए, जिनके नतीजे का अनुमान लगाने में फैंस को दिक्कत हो। इसके अलावा शॉकिंग नतीजे भी देखने को नहीं मिले। यह खराब चीज़ रही।

2- अच्छी बात: AEW TNT चैंपियन एडम कोपलैंड और मालाकाई ब्लैक का सैगमेंट

AEW TNT चैंपियन एडम कोपलैंड की काफी समय से हाउस ऑफ ब्लैक के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। Dynamite के हालिया शो में एडम ने एंट्री की लेकिन हाउस ऑफ ब्लैक ने आकर उनपर हमला कर दिया। कोपलैंड ने ब्रोडी किंग और बडी मैथ्यूज़ को तो काफी पहले हरा दिया था लेकिन मालाकाई ब्लैक अभी बाकी हैं।

मालाकाई ने इस सैगमेंट के दौरान एडम कोपलैंड की वेडिंग रिंग निकाल ली और अपने पास रख ली। एडम को बचाने के लिए काइल ओ'राइली भी आए लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा। हाउस ऑफ ब्लैक का पलड़ा भारी रहा। मालाकाई ने एक बड़ी शर्त यह रख दी है कि अगर कोपलैंड की हार हुई, तो उन्हें हाउस ऑफ ब्लैक के सामने घुटनों पर बैठना होगा।

2- बुरी तरह: AEW सुपरस्टार एडी किंग्सटन का चोटिल होना और डार्बी एलिन का पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद वापसी करना

AEW Dynamite के एपिसोड में ऐलान हुआ कि एडी किंग्सटन को जापान में एक शो के दौरान चोट लगी गई थी। इसी वजह से वो Double or Nothing में होने वाले एनार्की ऑफ एरीना मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। एडी किंग्सटन का बड़े मैच से बाहर होना काफी निराशाजनक चीज़ रही। फैंस उन्हें अहम स्टोरीलाइन में देखना चाहते थे।

चोट ने उनका पूरा मोमेंटम खत्म कर दिया। पहले लगा कि इस शो में अब 4-ऑन-3 हैंडीकैप मैच देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं था। डार्बी एलिन ने वापसी की और वो एडी की जगह लेने वाले हैं। बड़ी बात यह है कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं और इस बात का खुलासा हालिया रिपोर्ट में हुआ है। ऐसे में डार्बी का वापस आना भी खराब फैसला रहा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now