AEW Dynamite, Blood & Guts रिजल्ट्स: WWE दिग्गज की बादशाहत बरकरार, खतरनाक मैच में रेसलर्स हुए लहूलुहान और सभी हदें हुई पार

AEW
AEW Dynamite, Blood & Guts एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहा (Photo: AEW)

AEW Dynamite, Blood & Guts Results: AEW Dynamite का खास एपिसोड का अंत हो गया है। यह Blood & Guts स्पेशल शो था, जिसमें फैंस को कई धमाकेदार मैचों समेत बड़ा डेब्यू भी देखने को मिला। मेन इवेंट में टीम एलीट और टीम ऑल एलीट रेसलिंग के बीच खतरनाक ब्लड एंड गट्स मैच देखने को मिला।

Ad

इसके अलावा क्रिस जैरिको, ब्रिट बेकर, मर्सेडीज़ मोने, MJF जैसे स्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। शो में चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। मेन इवेंट के अंत में TNT चैंपियन को जिंदा जलाने की धमकी भी दी गई। आइए बिना किसी देर के नज़र डालते हैं Dynamite में क्या-क्या हुआ:

#) AEW Dynamite, Blood & Guts के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) नए AEW इंटरनेशनल चैंपियन एमजेएफ ने शो की शुरुआत की और विल ऑस्प्रे के खिलाफ मिली जीत के बारे में बात करते हुए उनके ऊपर निशाना साधा। उन्होंने अपने लिए टाइटल की मांग की और अपनी चैंपियनशिप को डस्टबिन में फेंक दिया। उन्होंने नई AEW अमेरिकन चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया। विल ऑस्प्रे ने दखल दिया और कहा कि एमजेएफ बेइमानी से चैंपियन बने थे। उन्होंने ऐलान किया कि All In में उन्हें अपने टाइटल के लिए रीमैच मिलने वाला है। इसके बाद वो डस्टबिन से इंटरनेशनल चैंपियनशिप लेकर चले गए।

Ad

-) क्रिस जैरिको और मिनोरू सुजुकी के बीच FTW चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को अंत में WWE दिग्गज ने सुजुकी को लो-ब्लो दिया और फिर जुडास एफेक्ट देते हुए पिन कर दिया। जैरिको ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। बिग बिल और ब्रायन कीथ ने सुजुकी के ऊपर हमला किया, लेकिन कात्सुयोरी शिबाटा ने आकर उन्हें बचाया।

Ad

-) हिकारू शिडा और ब्रिट बेकर के बीच मैच देखने को मिला। शिडा ने बेकर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में ब्रिट ने अपनी प्रतिद्वंदी को लॉकजॉ में फंसाया और उनके पास टैपआउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

-) मैच के बाद मर्सीडीज़ मोने ने बताया कि All In में वो ब्रिट बेकर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करने वाली हैं। इस बीच कमीले ने अपना डेब्यू किया और बेकर के ऊपर अटैक कर दिया। कमीले ने बेकर पर ब्लू थंडरबॉम्ब भी लगाया।

-) पैक और बॉल्डर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। पैक ने मिसाइल ड्रॉपकिक और सुपलेक्स हिट करने के बाद इस मैच को जीत लिया।

Ad

-) मरिया मे को कैटलिन एलेक्सिस ने चैलेंज किया। यह मुकाबला ज्यादा देर तक नही चला और मे ने आसानी के साथ जीत दर्ज की। मैच के बाद टोनी स्टॉर्म ने आकर मरिया मे के ऊपर अटैक कर दिया और ऑफिशियल को आकर उन्हें अलग करना पड़ा।

-) मेन इवेंट में टीम AEW (डार्बी एलिन, स्वर्व स्ट्रिकलैंड, मैक्स कास्टर, मार्क ब्रिस्को और एंथनी बोवेंस) vs टीम एलीट (हैंगमैन पेज, जैक पैरी, मैथ्यू जैक्सन, निक जैक्सन और काजुचिका ओकाडा) के बीच खतरनाक ब्लड एंड गट्स मैच देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और यहां तक कि कई सुपरस्टार्स लहूूलुहान भी हुए। सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए सभी हदों को पार भी किया। मुकाबले के अंतिम समय में एलिन ने जैक पैरी पर गैसोलिन छिड़क दिया और उन्हें जिंदा जलाने की धमकी दी। उन्होंने आई क्विट कहते हुए TNT चैंपियनशिप के लिए मैच की भी मांग की। मैट जैक्सन ने आकर उन्हें चैंपियनशिप मैच दे दिया, लेकिन एलिन ने फिर से आई क्विट कहने की मांग की। अंत में टीम एलीट को हार माननी पड़ी और AEW टीम ने जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications