WWE NXT and AEW Dynamite: WWE और AEW के शोज़ काफी समय बाद एक-दूसरे के आमने-सामने आते हुए दिखाई दिए। उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, AEW का पलड़ा कुछ हद तक भारी रहा। WWE के NXT ब्रांड को हार का सामना करना पड़ा। ट्रिपल एच (Triple H) ने शो को अच्छा बनाया था लेकिन फिर भी उन्हें हार मिली
AEW Dynamite ने WWE NXT को रेटिंग्स के मामले में हराया
AEW Dynamite का आयोजन बुधवार (भारत में गुरुवार) को होता है। हालांकि, पोस्टसीजन बेसबॉल के कारण इस हफ्ते के लिए Dynamite को मंगलवार (भारत में बुधवार) को शिफ्ट किया गया। इसी दिन NXT का आयोजन देखने को मिलता है। AEW के मुख्य शो ने WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड NXT को पहले रेटिंग्स की लड़ाई में हराया था और अब उन्होंने इस चीज़ को दोहराया।
AEW Dynamite और NXT दोनों शोज़ का मैच कार्ड शानदार था। Dynamite में 4 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे। दूसरी ओर NXT में राकेल रॉड्रिगेज, रिया रिप्ली, गुड ब्रदर्स, शिंस्के नाकामुरा, सोन्या डेविल और केविन ओवेंस जैसे फेमस मेन रोस्टर सुपरस्टार्स नज़र आए थे। दोनों ही शोज़ ने फैंस को प्रभावित किया।
WrestleNomics के ब्रैंडन थर्स्टन ने बताया कि AEW ने NXT को हरा दिया है लेकिन दोनों में फर्क उतना ज्यादा नहीं है। WWE NXT को 676,000 लोगों ने देखा और 18-49 के डेमोग्रफिक्स में उनकी रेटिंग 0.18 रही। दूसरी ओर AEW Dynamite को 752,000 लोगों ने देखा और इसकी डेमो रेटिंग 0.26 रही। 16 अगस्त के बाद NXT को 18-49 के डेमोग्राफ में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
आपको बता दें कि केबल पर 18 से 49 साल की उम्र वालों के बीच Dynamite 8वां सबसे ज्यादा देखा गया शो था। इसी सूची में NXT 12वें स्थान पर था। लंबे समय बाद AEW और WWE के साप्ताहिक शोज़ आमने-सामने आए हैं। खैर, दोनों ही प्रमोशन्स अपनी-अपनी रेटिंग्स से बिल्कुल भी निराश नहीं हुए होंगे। AEW के पास पूर्व WWE सुपरस्टार्स और वर्ल्ड चैंपियंस की स्टार पावर है वहीं NXT में नए सुपरस्टार्स ज्यादा हैं और समय-समय पर मेन रोस्टर सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया जाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।