AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। Dynamite के मैच कार्ड का ऐलान हुआ था, तो फैंस उतने उत्साहित नहीं लग रहे थे। इन सभी चीज़ों के बावजूद ज्यादातर लोगों को शो पसंद आया। इसी बीच कुछ जगहों पर कंपनी की आलोचना भी हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
AEW Dynamite को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(मुझे नहीं लगता कि AEW Dynamite उतना ज्यादा खराब था। मुझे यह भी नहीं लगता कि यह अच्छा शो रहा। कुछ ऐसी चीज़ें थी, जो मुझे पसंद आई और कुछ चीज़ें मुझे पसंद नहीं भी आई।)
(AEW Dynamite बिल्कुल खराब नहीं था। रेसलिंग में मेरा एक रूल है कि कई बार जितना ज्यादा मैच कार्ड खराब लगता है, शो उतना ही बेहतर साबित होता है।)
(कुछ गलतियां और एक खराब चीज़ जो मुझे पसंद नहीं आई, उसके अलावा AEW Dynamite का एपिसोड काफी अच्छा रहा। मैं अभी भी ज्यादातर चीज़ों के लिए उत्साहित हूं। कैनी ओमेगा शानदार हैं और अगर कोई कहता है कि वो खराब हैं, तो वो एकदम गलत हैं। मरिया मे रिंग में काफी अच्छी हैं। हार्ली कैमरन को अभी लंबा रास्ता नापना है।)
(AEW Dynamite का एपिसोड मजेदार रहा। मुझे अभी भी लगता है कि ब्रायन डेनियलसन को स्टॉर्म ड्राइवर को इतने खतरनाक तरीके से सेल करने के बाद अनार्की ऑफ एरीना मैच में नहीं जोड़ा जाना चाहिए था। ऐसे कई स्टार्स थे, जिन्हें इस मैच में शामिल किया जा सकता था। इन सभी चीज़ों के बावजूद उम्मीद है कि यह मुकाबला बढ़िया रहेगा।)
(AEW Dynamite का एपिसोड काफी अच्छा रहा। उनके पास जो कार्ड था, इसके द्वारा उन्होंने सभी की उम्मीदों के मुकाबले बेहतर काम किया। सारे एंगल शानदार थे और Double or Nothing बढ़िया लग रहा है।)
(मर्सेडीज़ मोने एकदम खराब हैं। आप लोग इन्हें इतना ज्यादा हाइप कर रहे हैं?)
(यह मैच बिल्कुल खराब नहीं था। मरिया मे कंपनी का भविष्य हैं।)
(मैंने सेरेना डीब और टोनी स्टॉर्म के सैगमेंट का पूरी तरह आनंद लिया। डीब ने काफी अच्छा प्रोमो कट किया। स्टॉर्म हर एक लेवल पर बढ़िया काम कर रही हैं। मैं AEW Double or Nothing में उनके मैच का इंतजार नहीं कर सकता।)