AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। AEW के पिछले कुछ शोज़ उतने बेहतर नहीं थे लेकिन इस हफ्ते कंपनी ने सभी को प्रभावित किया। कुछ मौकों पर फैंस ने एपिसोड की आलोचना भी की लेकिन कुल मिलाकर यह एपिसोड सभी को अच्छा लगा।
क्रिस जैरिको का नया गिमिक और डार्बी एलिन की चौंकाने वाली वापसी समेत अन्य चीज़ें चर्चा का विषय रही। फैंस को मेन इवेंट भी पसंद आया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite को लेकर सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
AEW Dynamite को लेकर फैंस की सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
(AEW Dynamite का शो काफी अच्छा था। मैं खुश हूं कि डार्बी एलिन वापस आ गए हैं।)
(AEW Dynamite का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। मुझे यह चीज़ अच्छी नहीं लगी कि हर मैच का नतीजा पहले से तय लग रहा था लेकिन कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली। मुझे उम्मीद है कि मालाकाई ब्लैक TNT टाइटल जीतने में सफल होंगे क्योंकि अगर वो नहीं जीतने वाले, तो इसका अर्थ है कि वो हाउस ऑफ ब्लैक को बर्बाद करने वाले हैं। मैं इस शो को 10 में से 7 अंक दूंगा।)
(पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले AEW Dynamite का यह एपिसोड बेहतर रहा। टैग टीम मैचों ने मुझे प्रभावित नहीं किया और इसके अलावा पूरे एपिसोड का मैंने आनंद लिया। यह एक बढ़िया शो रहा। मुझे यह कहना होगा कि क्रिस जैरिको अपने इस लर्निंग ट्री गिमिक को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। असल में यह AEW का बोलीव वाला वर्जन है। बिग बिल भी सोशल मीडिया पर सिखाई हुई चीज़ें कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि एक दिन वो मेरा दिल जीतने में सफल होंगे क्योंकि क्रिस जैरिको के इसके पहले वाले कैरेक्टर बढ़िया रहे।)
(AEW Dynamite का एपिसोड शानदार रहा। AEW में अभी कहानियां काफी बढ़िया चल रही हैं। उन्हें मोमेंटम दोबारा हासिल करने की राह को जारी रखना चाहिए।)
(मैं कुछ बोलने वाला हूं: डार्बी एलिन को टीम AEW के चौथे सदस्य के रूप में लाने से बेहतर कोई तरीका नहीं था। AEW, आपने अच्छा काम किया।)
(यह मेन इवेंट अच्छा था।)