AEW में पूर्व WWE Superstar की चौंकाने वाली हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

Neeraj
AEW Dynamite के एपिसोड के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं
AEW Dynamite के एपिसोड के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं

इस हफ्ते AEW Dynamite में टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) और ब्रिट बेकर (Britt Baker) के बीच ओवेन हार्ट फाउंडेशन विमेंस टूर्नामेंट (Owen Hart Foundation Women's Tournament) का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। यह मैच 29 मई को होने वाले Double or Nothing 2022 में पहुंचने के लिए हुआ था। कड़े मुकाबले में बेकर ने पिन के जरिए जीत हासिल की थी। उन्होंने फाइनल राउंड में जाने के लिए जेमी हेटर (Jamie Hayter) की मदद ली थी।

Ad

इस मैच का परिणाम आते ही फैंस ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी और वे इससे संतुष्ट नहीं थे। अधिकतर लोगों का मानना है कि स्टॉर्म को यह मैच जीतना चाहिए था क्योंकि अपने डेब्यू से ही वह मोमेंटम हासिल कर चुकी थीं।

आइए एक नजर डालते हैं ट्विटर पर आई कुछ बड़ी प्रतिक्रियाओं पर।

Ad

(मुझे भरोसा नहीं है कि टोनी स्टॉर्म के AEW में शानदार इंट्रोडक्शन के बाद सेमीफाइनल में ब्रिट बेकर के खिलाफ हारने से बड़ा कोई और तरीका हो सकता है। ब्रिट उस डिवीजन की सबसे बड़ी स्तंभ हैं।)

Ad

(यदि रूबी को वहां पहुंचते ही टाइटल शॉट मिल सकता है तो टोनी स्टॉर्म भी ओवेन कप टूर्नामेंट जीत सकती है।)

Ad

(संभवतः यह केवल मेरी सोच है, लेकिन यदि टोनी स्टॉर्म को डेब्यू पर मोमेंटम मिल जाता तो आप निश्चित रूप से इसका फायदा ले सकते थे। हालांकि, मैं बुकिंग नहीं करता हूं और यह केवल मेरी सोच है।)

Ad

(यदि ब्रिट को ही जीतना था तो जेमी हेटर के साथ एंगल का कोई मतलब नहीं बनता है। मेरा वास्तव में मानना है कि टोनी स्टॉर्म को जीत मिलनी चाहिए थी।)

Ad

(और किसे लगता है कि टोनी स्टॉर्म को मैच जीतना चाहिए था?)

Ad

(टोनी स्टॉर्म को ब्रिट बेकर के खिलाफ हार मिली। मैं परिणाम से चौंक गया हूं। मुझे लगा था कि यह पूरा ओवेन हार्ट कप उनका था।)

Ad

(क्या लॉजिक लगाया है? क्यों आपने टोनी स्टॉर्म का अब फायदा नहीं उठाया है?)

AEW Dynamite में Owen Hart Foundation Tournament की स्थिति

Ad

Owen Hart Foundation Tournament के फाइनल में रियल लाइफ कपल ब्रिट बेकर और एडम कोल ने अपनी जगह बनाई है। कोल ने पिछले हफ्ते ही जैफ हार्डी को हराया था। आपको बता दें कि फाइनल में ब्रिट बेकर का मुकाबला किसके खिलाफ होगा इसका पता AEW Rampage के एपिसोड में होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications