AEW अब अपने इवेंट्स के जरिए फैंस के दिलों पर छा गई है। WWE को टक्कर देने वाली AEW का अगला इवेंट अब से कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है। AEW Dynamite: Grand Slam की तैयारियां पूरी हो चुकी है और ये इवेंट न्यू यॉर्क के अर्थर एशे स्टेडियम, क्वीन्स नें होने वाला है। AEW ने इस शो को हिट बनाने के लिए कई सारे मैच को बुक किया है जबकि अनुमान है कि ये इवेंट ऑडियंस के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा।इस इवेंट में सबसे बड़ा ड्रीम मैच होने वाला है जिसमें AEW के चैंपियन कैनी ओमेगा का सामना ब्रायन डेनियलसन के खिलाफ होगा। खास बात ये है कि ब्रायन का ये रिंग डेब्यू मैच होगा। इस मैच के लिए अभी से उम्मीद की जा रहा है कि ये रेसलिंग का ब्लॉकबस्टर मुकाबला साबित होने वाला है। दोनों की रेसलिंग स्किल्स कमाल है और फैंस को ये एक रोमांचक मैच दे सकते हैं। इन सभी के साथ और भी कई सारे बड़े मैच बुक किए गए हैं, बात साफ है कि जब इवेंट बड़ा होगा तो कुछ सरप्राइज भी प्लान किए गए होंगे। यहां हम आपको बताने वाले हैं कि AEW Dynamite: Grand Slam में फैंस को क्या क्या सरप्राइज मिल सकते हैं।All Elite Wrestling@AEWIn anticipation of #AEW’s largest attendance in history, we encourage fans to watch #AEW Road To #AEWDynamite: Grand Slam TONIGHT at 6/5c Youtube.com/AEW8:59 PM · Sep 21, 20211615319In anticipation of #AEW’s largest attendance in history, we encourage fans to watch #AEW Road To #AEWDynamite: Grand Slam TONIGHT at 6/5c Youtube.com/AEW https://t.co/DVS3WE8S895- AEW Dynamite: Grand Slam में ब्राइन पिलमैन जूनियर मैच में MJF को ढेर करे देMaxwell Jacob Friedman™️@The_MJFCan’t wait to wrestle in front of 18k+ GOOFS in CRAPPY queens.8:30 PM · Sep 20, 20212276131Can’t wait to wrestle in front of 18k+ GOOFS in CRAPPY queens. https://t.co/3Z9PBvDZPPइसमें कोई शक नहीं है कि AEW Dynamite Grand Slam में सबसे बढ़िया मुकाबला बुक किया गया है तो ब्राइन और MJF का है। इस कहानी की शुरूआत कुछ वक्त पहले शुरू हुई थी जिसमें दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे की बेइज्जती की थी। MJF द्वारा ब्राइन के स्वर्गीय पिता को लेकर भी भद्दा कमेंट किया गया था। ब्राइन के पास इस मैच को जीतने के लिए काफी कारण है जबकि MJF All Out में क्रिस जैरिको के खिलाफ हार चुके हैं। अब देखना होगा कि ब्राइन इस मैच को जीतकर कुछ सरप्राइज देते हैं या फिर AEW ने कुछ और इस मैच का नतीजा सोचा हुआ है।All Elite Wrestling@AEW"Welcome to the JUNGLE!" - Cincinnati's own @FlyinBrianJr won't let @The_MJF run down his hometown - Tune in NOW to watch #AEWDynamite LIVE on @tntdrama06:31 AM · Sep 9, 20211116215"Welcome to the JUNGLE!" - Cincinnati's own @FlyinBrianJr won't let @The_MJF run down his hometown - Tune in NOW to watch #AEWDynamite LIVE on @tntdrama https://t.co/OBzfo56Hvg