AEW Dynamite को WWE दिग्गज की चौंकाने वाली वापसी के बावजूद हुआ नुकसान, रेटिंग्स में आई गिरावट

Ujjaval
WWE दिग्गज जैफ हार्डी वापस आए
WWE दिग्गज जैफ हार्डी वापस आए

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का आखिरी एपिसोड बेहतरीन रहा था। इस शो को कई सारे फैंस ने खूब पसंद किया था। अब AEW के इस टीवी शो की व्यूअरशिप का खुलासा देखने को मिल गया है। दरअसल, इस शो की रेटिंग्स एक मिलियन से बहुत कम रही और पिछले हफ्ते के मुकाबले कंपनी को नुकसान हुआ है। पूर्व WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी (Jeff Hardy) की वापसी हुई थी और इसके बावजूद भी कंपनी को फायदा नहीं हुआ।

Ad

WrestleNomics के ब्रेंडन थर्स्टन ने हाल ही में AEW Dynamite के 12 अप्रैल 2023 के एपिसोड की औसतन रेटिंग्स बताई है। इस शो को 8 लाख 66 हजार लोगों ने देखा है। इस हफ्ते सभी को उम्मीद थी कि व्यूअरशिप में बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पिछले हफ्ते के मुकाबले और गिरावट आ गई। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते इस शो को 877,000 लोगों ने देखा है।

AEW के फ्लैगशिप शो की इस हफ्ते की 18-49 की डेमो रेटिंग्स भी बहुत कम रही। दरअसल, Dynamite को 0.28 रेटिंग्स मिली। इस चीज़ में यह एपिसोड केबल टीवी पर छठे स्थान पर रहा था। पिछले हफ्ते इस शो की डेमो रेटिंग्स 0.30 रही थी। देखा जाए तो इस मामले में भी कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा है।

आप नीचे WrestleNomics का ट्वीट देख सकते हैं:

Ad

उम्मीद है कि AEW की व्यूअरशिप में आने वाले समय में जरूर उछाल आएगा। कंपनी को कुछ अलग और खास करने की जरूरत है।

AEW Dynamite के एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

AEW Dynamite की शुरुआत में डार्बी एलिन ने स्वर्व स्ट्रीकलैंड को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया। MJF मैच के बाद आए। ऑरेंज कैसिडी ने बडी मैथ्यूज को हराकर अपनी इंटरनेशनल चैंपियनशिप रिटेन रखी। WWE दिग्गज जैफ हार्डी की AEW में लंबे समय बाद चौंकाने वाली वापसी हुई और उनका मैट हार्डी के साथ रीयूनियन हुआ।

जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली ने ब्रैंडन कटलर और माइकल नाकाजावा को टैग टीम मैच में मात दी। द एलीट के साथ बाद में ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब का ब्रॉल भी हुआ। मेन इवेंट में क्रिस जैरिको ने कीथ ली को पराजित कर दिया। एडम कोल ने आकर कीथ को समझाया और जैरिको से मैच के संकेत दिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications