AEW डायनामाइट का एपिसोड बढ़िया रहा। शो की शुरुआत में पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस ने शानदार मैच दिया। इसके अलावा बड़ा मैच टीज़ हुआ। AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच हुआ। खैर, आइए AEW डायनामाइट के नतीजों पर नजर डालते हैं। AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- FTR ने बुचर एंड ब्लेड को हराया। मैच के बाद यंग बक्स की एंट्री हुई लेकिन दोनों टीमों पर बुचर एंड ब्लेड सहित किप सेबियन ने हमला कर दिया। इसके अलावा हैंगमैन पेज और कैनी ओमेगा भी वहां आए। What a venomous attack by @DaxHarwood & @CashWheelerFTR showing absolute power & glory against The Butcher & The Blade!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/OkSHuJIlai— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 11, 2020- नायला रोज़ और पिनेलोप फोर्ड ने हिराकु शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर को हराया। - बेस्ट फ्रेंड्स और ऑरेंज कैसीडी ने जेक हेगर और प्राउड एंड पावरफुल को टैग टीम मैच में हराया। - सैमी गुवेरा ने कोल्ट कबाना को हराया। मैच के बाद डार्क ऑर्डर की एंट्री हुई और फिर कबाना वहां से चले गए। खैर, मैट हार्डी ने सैमी गुवेरा पर अटैक करने के लिए एंट्री की लेकिन वो सफल नहीं हुए। - कोल्ट कबाना, ब्रोडी ली के ऑफिस में जाते हुए नजर आए। - जॉन मोक्सली का पार्किंग लॉट में इंटरव्यू लिया गया। यहां उन्होंने ब्रायन केज और टैज़ को बुलाया। इस दौरान केज ने AEW वर्ल्ड चैंपियन पर बुरी तरह हमला किया।- कोडी रोड्स ने AEW TNT चैंपियनशिप को मार्क कुवेन के खिलाफ डिफेंड किया। जेक हेगर ने एंट्री की और कोडी पर हमला किया। इसके बाद मैट हार्डी और प्राइवेट पार्टी ने कोडी की मदद करने के लिए एंट्री की। इनर सर्कल भी नजर आया जहां उन्हें धराशाई कर दिया गया। मैट हार्डी ने यहां सैमी गुवेरा पर ट्विस्ट ऑफ फैट भी लगाया। .@CodyRhodes aims to take out the knee of the high flyer @Marq_Quen.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/ad3kyARfQU— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 11, 2020खैर, AEW का शो दिन पर दिन काफी बेहतर होते जा रहा है। जॉन मोक्सली, कोडी रोड्स ,मैट हार्डी औ क्रिस जैरिको जैसे तमाम पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने इस कंपनी को सफल बनाने में काफी दम लगाया है। अब देखना होगा कि क्या ये कंपनी WWE को टक्कर दे पाती है या इसका हाल भी WCW की तरह होता है।