AEW Dynamite के एपिसोड का सफलतापूर्वक अंत हो गया है। इस हफ्ते एपिसोड में उतनी खास चीज़ें देखने को नहीं मिली। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह शो उतना खास नहीं था। मेन इवेंट और कुछ सैगमेंट्स अच्छे थे। बाकी चीज़ों ने पूरी तरह बोर किया। खैर, आइए AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स- कैनी ओमेगा और यंग बक्स ने AEW Dynamite की शुरुआत में एक टैग टीम मैच लड़ा। उन्होंने यहां मैट सिडल, माइक सिडल और डेंट मार्टिन को हराकर मुकाबले में जीत अपने नाम की। मैच के बाद क्रिश्चियन केज, जंगल बॉय और लूचासोरस आए। डॉन कैलिस ने कहा कि क्रिश्चियन के AEW वर्ल्ड टाइटल मैच को अभी काफी समय है। हालांकि, केज ने बताया कि वो AEW Rampage के पहले एपिसोड में ओमेगा के खिलाफ Impact Wrestling वर्ल्ड टाइटल के लिए भी मैच लड़ेंगे। इसके अलावा जंगल बॉय ने कहा कि वो और लूचासोरस को अगले हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।#TheElite are victorious, but what a showing from @lucha_angel1 , @MattSydal & @YOGASAULT. Tune in NOW to @tntdrama for #AEWDynamite LIVE! pic.twitter.com/ZsB0vA2xWz— All Elite Wrestling (@AEW) August 12, 2021- पिछले हफ्ते बड़ी जीत के बाद अब मालाकाई ब्लैक का विंटेज प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने रोड्स को हराने के बारे में बात की।- AEW Rampage के पहले एपिसोड के लिए बड़ी घोषणा हुई। मिरो अपने TNT टाइटल को फुएगो डेल सोल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।- डार्बी एलिन ने डेनियल गार्सिया को हराया और अहम जीत अपने नाम की। मैच के बाद 2.0 ने मिलकर एलिन पर हमला किया लेकिन स्टिंग ने उन्हें बचाया। साथ ही टैग टीम की बुरी हालत कर दी।- मैट हार्डी और प्राइवेट पार्टी ने मिलकर ऑरेंज कैसिडी, चक टेलर और व्हीलर यूटा को हराया।High risk move from @orangecassidy.Tune in NOW to #AEWDynamite LIVE on @tntdrama! pic.twitter.com/T2bTgENPb5— All Elite Wrestling (@AEW) August 12, 2021- एंड्राडे और चावो गुरेरो बैकस्टेज थे। इस सैगमेंट द्वारा AEW All Out के लिए उनके और पैक के बीच मैच तय हुआ।- क्रिस स्टेटलैंडर ने नायला रोज को हराकर एक अहम जीत अपने नाम की।- बैकस्टेज यंग बक्स का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने इस दौरान अपने अगले विरोधियों का मजाक बनाने की कोशिश की। जंगल बॉय और लूचासोरस वहां आए और उन्होंने यंग बक्स को चौंकाया।- ब्रिट बेकर ने प्रोमो कट किया और बताया कि AEW Rampage में वो अपने टाइटल को रेड वैल्वेट के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मैच में वैल्वेट की जीत के कोई चांस नहीं है। इसके बाद रेड वैल्वेट ने आकर उनपर हमला किया। ऑफिशियल्स ने आकर दोनों को अलग किया।- गुड ब्रदर्स ने ईविल उनो और स्टू ग्रेसन को हराकर अपने Impact Wrestling टैग टीम टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।- टोनी शैवोनी और क्यूटी मार्शल अपने साथियों के साथ रिंग में मौजूद थे। मार्शल ने यहां टोनी की बेइज्जती की और फिर उनके बेटे को रिंगसाइड से उठाकर रिंग में लेकर आए। उन्होंने टोनी के सामने उनके बेटे पर हमला किया। मार्शल ने कहा कि टोनी को माफी मांगनी होगी और उन्होंने माफी मांगी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टोनी के बेटे पर हमला किया। पॉल वाइट (बिग शो) ने एंट्री की और यह देखकर मार्शल और उनके साथी रिंग के बाहर चले गए। उन्होंने आरोन सोलो को धक्का दे दिया और फिर पॉल ने उनपर चोकस्लैम लगा दिया। - क्रिस जैरिको ने एक धमाकेदार मैच में वार्डलौ को हराया और एक अहम जीत अपने नाम की। शॉन स्पीयर्स ने आकर जैरिको पर हमला किया लेकिन सैमी गुवेरा ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। MJF ने आकर जैरिको पर हमला किया लेकिन जेक हेगर ने उनपर हमला किया। MJF ने माइक लेकर बताया कि अगले हफ्ते जैरिको अपने मैच में जुडास इफेक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकते और वो अपने थीम सॉन्ग पर भी एंट्री नहीं करेंगे।He's done it! @IAmJericho survives and he will face @The_MJF for the Fifth Labour of Jericho!Tune in NOW to #AEWDynamite LIVE on @tntdrama! pic.twitter.com/CMaWIDHLIT— All Elite Wrestling (@AEW) August 12, 2021इस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत देखने को मिला।