Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते स्पेशल एपिसोड देखने को मिला और यह शो कनाडा से लाइव था। इस हफ्ते Dynamite के एपिसोड में दो टाइटल मैचों सहित कुल 5 मैच देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।रैने पैकेट ने AEW Dynamite शो की शुरूआत की- रैने पैकेट ने AEW Dynamite शो की शुरूआत करते हुए कनाडा के क्रिश्चियन केज को इंट्रोड्यूस किया और क्रिश्चियन को एंट्री करते वक्त फैंस द्वारा काफी चीयर किया गया। उन्होंने शो में जीत का दावा किया और अपने साधी लूचासॉरस को लेकर आए। जल्द ही, जंगल बॉय ने भी एंट्री की।लूचासॉरस vs जंगल बॉय- लूचासॉरस और जंगल बॉय के बीच हुआ यह मैच शानदार साबित हुआ। इस मैच में जंगल बॉय ने अपने से काफी ज्यादा ताकतवर लूचासॉरस को काफी टक्कर दी और लूचासॉरस की मैच में वापसी कराने के लिए क्रिश्चियन केज को दखल देना पड़ा। इस मैच के अंत में एक बार फिर क्रिश्चियन ने जंगल बॉय का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर लूचासॉरस ने जंगल बॉय को कट थ्रोट मूव देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: लूचासॉरस ने जंगल बॉय को हराया।All Elite Wrestling@AEWDevastatingly, @luchasaurus defeats @boy_myth_legend, as @Christian4Peeps smirks approvingly. #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!40998Devastatingly, @luchasaurus defeats @boy_myth_legend, as @Christian4Peeps smirks approvingly. #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/9unpluIZz2वॉर्डलो & समोआ जो vs द फैक्ट्री- टैग टीम मैच में वार्डलो & समोआ जो का मुकाबला द फैक्ट्री (निक कोमोरोटो & क्यूटी मार्शल) से देखने को मिला। इस मैच में वार्डलो & समोआ जो ने ज्यादातर वक्त अपना दबदबा बनाए रखा। अंत में, वार्डलो ने समोआ जो को टैग दिया और इसके बाद वार्डलो ने निक कोमोरोटो को टॉप रोप से सेंटन दे दिया। जल्द ही, समोआ जो ने निक को कोकिना क्लच में जकड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: वार्डलो & समोआ जो ने द फैक्ट्री को हराया।All Elite Wrestling@AEW#WarJoe scores the victory! Tune in to #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!542114#WarJoe scores the victory! Tune in to #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/rjOWm5QBgf- मैच के बाद समोआ जो ने क्यूटी मार्शल को वार्डलो की तरफ धक्का दिया ताकि वो उन्हें पावरबॉम्ब दे सकें। उसी वक्त एम्बेसी ने दखल दिया। जल्द ही, FTR भी वहां आ गए और उन्होंने शॉन स्पीयर्स का अपने पार्टनर के रूप में खुलासा करते हुए एम्बेसी को चैलेंज कर दिया। इसके बाद आरोन सोलो को बिग रिग देते हुए इस सैगमेंट का अंत कर दिया गया।स्वर्व स्ट्रीकलैंड vs बिली गन- स्वर्व स्ट्रीकलैंड और बिली गन के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। वहीं, मैच के अंतिम पलों में बिली गन ने स्वर्व स्ट्रीकलैंड के मूव को काउंटर कर दिया। इसके बाद स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने बिली गन को रोलअप करने के बाद बॉटम रोप का सहारा लेते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने बिली गन को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@swerveconfident sneaks an arm over the rope to steal the victory over #DaddyAss tonight on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!458101.@swerveconfident sneaks an arm over the rope to steal the victory over #DaddyAss tonight on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/1uAqQf7V4E- द अक्लेम्ड ने मैच के बाद बिली गन को आकर चेक किया। जल्द ही, मार्क स्टर्लिंग ने कहा कि प्रो रेसलिंग में 'Scissor Me' का ट्रेडमार्क उनके पास है इसलिए द अक्लेम्ड अब उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने AEW टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात की।All Elite Wrestling@AEWGuess he wasn’t lying@MarkSterlingEsq1152163Guess he wasn’t lying@MarkSterlingEsq https://t.co/w48Rd0g4ru- जॉन मोक्सली और हैंगमैन पेज का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान हैंगमैन पेज ने जॉन मोक्सली की तारीफ की, हालांकि, जल्द ही उनकी मोक्सली के साथ जुबानी जंग देखने को मिली। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। हैंगमैन पेज ने इसके बाद MJF पर तंज कसते हुए इस सैगमेंट का अंत कर दिया।All Elite Wrestling@AEWCowboy S**t indeed.#Hangman @theadampage knows what he has to do next week in Cincinnati! It's #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!1389287Cowboy S**t indeed.#Hangman @theadampage knows what he has to do next week in Cincinnati! It's #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/aJQEh7Nisnक्रिस जैरिको vs ब्रायन डेनियलसन (ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)- क्रिस जैरिको ने AEW Dynamite में ब्रायन डेनियलसन के खिलाफ मैच में अपना ROH वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया। यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से खतरनाक एक्शन देखने को मिला। इस मैच के अंतिम पलों में डेनियल गार्सिया ने ब्रायन डेनियलसन पर ROH वर्ल्ड टाइटल से हमला करते हुए उन्हें धोखा दे दिया। इसका फायदा उठाकर क्रिस जैरिको यह मैच जीतने में कामयाब रहे।नतीजा: क्रिस जैरिको ने ब्रायन डेनियलसन को हराकर अपना ROH वर्ल्ड टाइटल रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEWThe @ringofhonor World Championship stays with @IamJericho, and #ROH Pure Champion @GarciaWrestling's loyalty is cemented with the #JerichoAppreciationSociety! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!505120The @ringofhonor World Championship stays with @IamJericho, and #ROH Pure Champion @GarciaWrestling's loyalty is cemented with the #JerichoAppreciationSociety! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/vSlRP9Xn0nटोनी स्टॉर्म & हिकारू शिडा vs ब्रिट बेकर & जेमी हेयटर- जेमी हेयटर और हिकारू शिडा ने कुछ ड्रॉपकिक देते हुए मैच की शुरूआत की। इसके बाद ये दोनों टीम्स मैच पर अपना कंट्रोल बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दीं। जल्द ही, हिकारू शिडा और ब्रिट बेकर एक-दूसरे को रोलअप के जरिए पिन करने की कोशिश करने लगीं। अंत में, हिकारू शिडा को इसमें सफलता मिली।नतीजा: टोनी स्टॉर्म & हिकारू शिडा ने ब्रिट बेकर & जेमी हेयटर को हराया।All Elite Wrestling@AEWA HUGE victory for the team of @shidahikaru and #AEW Interim Women's World Champion Toni Storm, after an incredible tag team battle here on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!590156A HUGE victory for the team of @shidahikaru and #AEW Interim Women's World Champion Toni Storm, after an incredible tag team battle here on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/Ml8nREVadKAEW Dynamite के मेन इवेंट में पैक vs ऑरेंज कैसिडी (ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप मैच)- AEW Dynamite के मेन इवेंट में पैक ने ऑरेंज कैसिडी के खिलाफ मैच में अपना ऑल एटलांटिक टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में पैक को कैसिडी से काफी टक्कर मिल रही थी और मैच के दौरान रिंग के अंदर-बाहर दोनों जगह एक्शन देखने को मिला था। इसके बाद पैक ने टाइटल का इस्तेमाल करना चाहा लेकिन वहां मौजूद डैनहाउसेन ने उन्हें श्राप दे दिया। जल्द ही पैक ने हैमर का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन ऑरेंज कैसिडी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। अंत में, ऑरेंज कैसिडी ने पैक को कई ऑरेंज पंच देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: पैक को हराकर ऑरेंज कैसिडी नए AEW ऑल एटलांटिक चैंपियन बने।All Elite Wrestling@AEW#AndNEW!!!@orangecassidy is your NEW #AEW All-Atlantic Champion!#AEWDynamite @TBSNetwork53721179#AndNEW!!!@orangecassidy is your NEW #AEW All-Atlantic Champion!#AEWDynamite @TBSNetwork https://t.co/7CtOMYz5HkWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।