AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इसे सबसे खास शो तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा कई सारे अन्य सैगमेंट भी देखने को मिले। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों के बारे में बात करते हैं।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- यंग बक्स ने पैक और फीनिक्स को पराजित करते हुए अपनी AEW टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया।What more can you say about that match?? #AEWDynamite @youngbucks @BASTARDPAC @ReyFenixMx Tune into Dynamite Now on @tntdrama - and every Wednesday at 8/7c! pic.twitter.com/yDm8QBWvFl— All Elite Wrestling (@AEW) April 15, 2021- क्रिस जैरिको ने बैकस्टेज सैगमेंट में माइक टाइसन की तारीफ की और उन्हें लेकर बात की।- जेड कार्गिल ने रेड वैल्वेट को पराजित किया और एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली।- अंथोनी ओगोगो ने कोल कार्टर को हराकर AEW में अपना धमाकेदार डेब्यू कर लिया।- क्रिस जैरिको और डैक्स हारवुड के बीच मैच देखने को मिला था और यहां माइक टाइसन स्पेशल गेस्ट इंफोर्सर थे। मैच के अंत में कैश व्हीलर ने इंटरफेरेंस करने की कोशिश की लेकिन टाइसन ने उन्हें इंटरफेयर करने नहीं किया और जैरिको ने जुडास इफेक्ट लगाकर मैच में जीत दर्ज की। मैच के बाद क्रिस जैरिको ने बताया कि माइक टाइसन उनके ग्रुप के हिस्सा होंगे।Officially the BADDEST FACTION ON THE PLANET!! #InnerCircle @AEW #AEWDynamite pic.twitter.com/ZlBOJpf90K— sammy guevara (@sammyguevara) April 15, 2021- क्रिस स्टेटलैंडर ने एक सिंगल्स मैच में एम्बर नोवा को पराजित किया और लगभग 10 महीनों के बाद वापसी की।- टैज ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें क्रिश्चियन का जवाब नहीं मिला है। ऐसे में वो खुद आकर क्रिश्चियन से उनके ग्रुप में जुड़ने को लेकर सवाल करेंगे।- क्रिश्चियन रिंग में इंटरव्यू दे रहे थे और इस दौरान टैज ने एंट्री की। उन्होंने क्रिश्चियन से सवाल किया और दिग्गज ने ग्रुप में जुड़ने से मना कर दिया। साथ ही उनके ग्रुप की बेइज्जती कर दी। इसके बाद क्रिश्चियन पर बुरी तरह हमला हुआ।- डार्बी एलीन ने मैट हार्डी को फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में पराजित किया और अपनी TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।"If anyone knows how to use a chair, it's @MATTHARDYBRAND." The #TNTTitle is on the line as The Head of The Hardy Family Office #MattHardy challenges TNT Champ @DarbyAllin in a Falls Count Anywhere fight! ⠀⠀Tune into Dynamite Now on TNT - and every Wednesday at 8/7c! pic.twitter.com/yXaGBDHgxb— All Elite Wrestling (@AEW) April 15, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।