Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते खास एपिसोड देखने को मिला। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कई बेहतरीन मैचों के साथ-साथ कुछ अच्छे सैगमेंट्स भी देखने को मिले और इस शो का अंत विनर टेक्स ऑल मैच के जरिए हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में डेथ ट्रांयगल vs द एलीट- डेथ ट्रांयगल और द एलीट के बीच बेस्ट ऑफ 7 सीरीज का चौथा मैच देखने को मिला। इस मैच से पहले डेथ ट्रांयगल के पास 2-1 की बढ़त थी और द एलीट के पास यह मैच जीतकर 2-2 की बराबरी करने का मौका था। हालांकि, द एलीट ने इस मैच में डेथ ट्रांयगल को काफी टक्कर दी लेकिन यह डेथ ट्रांयगल को हराने के लिए काफी नहीं था। इस मैच के अंत में डेथ ट्रांयगल के रे फेनिक्स ने द एलीट के निक जैक्सन को सबमिशन में जकड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।नतीजा: डेथ ट्रांयगल ने द एलीट को हराकर 3-1 की बढ़त बनाई।All Elite Wrestling@AEWNot the behind the referee's back on Nick Jackson's knee!#DeathTriangle are now up 3-1 vs. #TheELITE in this #BestOf7Series!@ReyFenixMx @PENTAELZEROM @youngbucksWatch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS!457118Not the 🔨 behind the referee's back on Nick Jackson's knee!#DeathTriangle are now up 3-1 vs. #TheELITE in this #BestOf7Series!@ReyFenixMx @PENTAELZEROM @youngbucksWatch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS! https://t.co/xyNs7RSKQn- मैच के बाद द एलीट के कैनी ओमेगा ने बेस्ट ऑफ 7 सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन के बारे में बात की और अगले हफ्ते डेथ ट्रांयगल को नो DQ मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- MJF का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने शो में होने जा रहे AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के बारे में बात करते हुए रिकी स्टार्क्स पर तंज कसा। MJF ने यह भी कहा कि अब रिकी आखिरकार मेन इवेंट सीन का हिस्सा बन रहे हैं लेकिन वो (MJF) AEW जॉइन करने के वक्त से ही बड़े स्टार हैं।- द अक्लेम्ड रिंग की तरफ बढ़ रहे थे। हालांकि, सोंजय दत्त, जे लीथल, सतनाम सिंह और जैफ जैरेट ने उनपर हमला कर दिया। द अक्लेम्ड ने फाइट बैक करने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली।All Elite Wrestling@AEW#AEW World Tag Team Champions #TheAcclaimed (@PlatinumMax @bowens_official @RealBillyGunn) have just been ambushed by @hellosatnam, @RealJeffJarrett, @TheLethalJay and @sonjaydutterson!#AEWDynamite: #WinterIsComing is LIVE on TBS!498129#AEW World Tag Team Champions #TheAcclaimed (@PlatinumMax @bowens_official @RealBillyGunn) have just been ambushed by @hellosatnam, @RealJeffJarrett, @TheLethalJay and @sonjaydutterson!#AEWDynamite: #WinterIsComing is LIVE on TBS! https://t.co/wSaLrDWE5vब्रायन केज vs जंगल बॉय- ब्रायन केज का सिंगल्स मैच में जंगल बॉय से सामना हुआ। ब्रायन केज ने इस मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके जंगल बॉय को डोमिनेट किया। वहीं, जंगल बॉय ने अपनी फुर्ती और बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके केज को टक्कर दी। इस मैच के अंत में जंगल बॉय ने ब्रायन केज को स्नेयर ट्रैप में जकड़ लिया था और ब्रायन ने टैप आउट भी कर दिया था। हालांकि, उस वक्त प्रिंस नाना ने रेफरी का ध्यान भटका दिया था, इसलिए वो टैप आउट देख नहीं सके। इसके बाद ब्रायन केज ने प्रिंस नाना पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया और जंगल बॉय ने केज को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जंगल बॉय ने ब्रायन केज को हराया।All Elite Wrestling@AEWWhat a route to victory for Jungle Boy Jack Perry @boy_myth_legend!#AEWDynamite: #WinterIsComing is LIVE on TBS!29988What a route to victory for Jungle Boy Jack Perry @boy_myth_legend!#AEWDynamite: #WinterIsComing is LIVE on TBS! https://t.co/9KIxsCKlLa- मैच के बाद जंगल बॉय ने बिग बिल को बुलाया। हालांकि, स्टोकली हैथावे बाहर आए। इसके बाद ली मोरिआर्टी और बिग बिल ने आकर जंगल बॉय पर खतरनाक हमला कर दिया। जल्द ही, हुक ने आकर जंगल बॉय को बचाया।हाउस ऑफ ब्लैक vs द फैक्ट्री- जिस वक्त मालाकाई ब्लैक और क्यूटी मार्शल रिंग में मौजूद थे, उस वक्त हाउस ऑफ ब्लैक ने द फैक्ट्री पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद क्यूटी मार्शल ने खुद को हाउस ऑफ ब्लैक से घिरा पाया और जल्द ही, ब्लैक ने क्यूटी मार्शल को स्पिनिंग किक देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: हाउस ऑफ ब्लैक ने द फैक्ट्री को हराया।All Elite Wrestling@AEWA message sent loud and clear from the #HouseOfBlack as @malakaiblxck decapitates @QTMarshall!Watch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS!458117A message sent loud and clear from the #HouseOfBlack as @malakaiblxck decapitates @QTMarshall!Watch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS! https://t.co/aTf1QWVjWWएक्शन एंड्रेटी vs क्रिस जैरिको- एक्शन एंड्रेटी ने AEW Dynamite में अपने डेब्यू मैच में पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको का सामना किया। इस मैच में एक्शन एंड्रेटी ने अपनी फुर्ती और हाई-फ्लाइंग मूव्स से क्रिस जैरिको को हैरान कर दिया। इस मैच में क्रिस जैरिको ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके एक्शन एंड्रेटी पर दबदबा बनाना चाहा लेकिन एंड्रेटी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। अंत में, एक्शन एंड्रेटी ने क्रिस जैरिको को स्टैंडिंग शूटिंग स्टार प्रेस देते हुए चौंकाने वाली जीत दर्ज की।नतीजा: एक्शन एंड्रेटी ने क्रिस जैरिको को हराया।All Elite Wrestling@AEWDid we just witness the BIGGEST. UPSET. in the HISTORY of professional wrestling?!?! @ActionAndretti just BEAT @IAmJericho in his #AEWDynamite debut!!!!Watch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS!3744769Did we just witness the BIGGEST. UPSET. in the HISTORY of professional wrestling?!?! @ActionAndretti just BEAT @IAmJericho in his #AEWDynamite debut!!!!Watch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS! https://t.co/3Yd3R61CFTरूबी सोहो vs टे मेलो- टे मेलो ने मैच शुरू होने से पहले ही रूबी सोहो पर हमला कर दिया। जल्द ही, रूबी सोहो ने टे मेलो को फाइट बैक दिया और इसके बाद मैच की शुरूआत हुई। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रही थीं। अंत में रूबी सोहो को इस चीज़ में कामयाबी मिली और उन्होंने टे मेलो को Destination Unknown देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: रूबी सोहो ने टे मेलो को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@realrubysoho gets her revenge with a huge victory over @TayMelo!It’s #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS!38992.@realrubysoho gets her revenge with a huge victory over @TayMelo!It’s #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS! https://t.co/zUxKPcF3Ggमैच के बाद टे मेलो & एना जे ने रूबी सोहो पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया।AEW Dynamite के मेन इवेंट में MJF vs रिकी स्टार्क्स (विनर टेक्स ऑल मैच)- मेन इवेंट में AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF का सामना रिकी स्टार्क्स से हुआ और इस मैच में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ Dynamite डायमंड रिंग भी दांव पर थी। यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स हर हाल में यह मैच जीतना चाहते थे। MJF इस मैच के दौरान रिकी स्टार्क्स पर दबदबा बनाने के लिए अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करने के साथ-साथ चीटिंग का भी सहारा ले रहे थे। इस मैच के अंत में MJF ने एक बार फिर चीटिंग की और उन्होंने रिकी को लो ब्लो देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: MJF ने रिकी स्टार्क्स को हराया।All Elite Wrestling@AEW#AndSTILL! #AEW World Champion @The_MJF walks away with both the title and the Dynamite Diamond Ring, after an incredibly physical battle against @starkmanjones!Watch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS!631126#AndSTILL! #AEW World Champion @The_MJF walks away with both the title and the Dynamite Diamond Ring, after an incredibly physical battle against @starkmanjones!Watch #AEWDynamite: #WinterIsComing LIVE on TBS! https://t.co/v7ib6bXqhy- इस मैच के बाद ब्रायन डेनियलसन नज़र आए और उन्होंने MJF को वहां से भगा दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।