AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत हो गया है। शो काफी ज्यादा बढ़िया था। रेसलिंग के हिसाब से मुकाबले जबरदस्त थे और किसी मुकाबले ने निराश नहीं किया होगा। खैर, आइए AEW डायनामाइट के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- वार्डलॉ ने AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट मैच में जंगल बॉय को हराया।That counter tho 👀 @boy_myth_legend #AEWDynamite pic.twitter.com/xtK5XYkO4t— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) October 22, 2020- AEW चैंपियन जॉन मोक्सली ने विंटेज प्रोमो में 'आई क्विट' मैच से पहले एडी किंग्सटन को चेतावनी दी।- कैनी ओमेगा ने सोनी किस को AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट मैच में पराजित किया।- फीनिक्स ने AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट मैच में अपने टैग टीम पार्टनर पेंटागन एल जीरो एम को पराजित किया।Tune-in to this iconic moment on @tntdrama right now - @ReyFenixMx vs. @PENTAELZEROM #AEWDynamite pic.twitter.com/VP30Bdfgq8— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) October 22, 2020- हैंगमैन पेज ने कॉल्ट कबाना को AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट मैच में हराया।- टैज ने माइक लेकर प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि वो AEW चैंपियनशिप के लिए डार्बी एलिन को मिल रहे मौके से खुश नहीं है। उन्होंने यहां पर विल हॉब्स को भी निशाना बनाया।- MJF और क्रिस जैरिको का डिनर वाला सैगमेंट देखने को मिला। यहां पर दोनों के बीच थोड़ी बहस देखने मिली। इस दौरान एक समय आया जब MJF और क्रिस जैरिको साथ मिलकर गाने पर डांस करने लगे। दोनों गाना गाते रहे।- डॉक्टर ब्रिट बेकर ने किलयन किंग को सिंगल्स मैच में हरा दिया।- यंग बक्स, प्राइवेट पार्टी, रेनॉल्ड्स और सिल्वर, द बुचर एंड ब्लेड के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के विजेता को AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला था। मैच में यंग बक्स को जीत मिली। अब उन्हें टाइटल मैच मिलेगा। मैच के बाद उनकी FTR से बहस देखने को मिली। यहां एक मास्क वाले स्टार ने यंग बक्स पर हमला किया। असल में ये टुली ब्लैंचर्ड थे। अटैक के बाद FTR ने यंग बक्स पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने मैट जैक्सन के चोटिल पैर को निशाना बनाया।.@Marq_Quen wants that shot at the championship #AEWDynamite pic.twitter.com/aiqfOmc7eJ— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) October 22, 2020इस तरह से AEW के डायनामाइट का अंत देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: टॉप स्टार्स पर हुआ जानलेवा हमला, मेन इवेंट में नए चैंपियंस मिलने के बाद मचा बवाल