AEW Dynamite रिजल्ट्स: WWE के दिग्गज मैट हार्डी और क्रिस जैरिको के बीच हुई बड़ी बहस

AEW रिजल्ट्स
AEW रिजल्ट्स

AEW डायनामाइट का एपिसोड हमेशा की तरह जबरदस्त साबित हुआ। TNT टाइटल के टूर्नामेंट के मुकाबले देखने को मिले। खैर, आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर।

Ad

- डार्बी एलिन ने सैमी गुवेरा को हराकर TNT चैंपियनशिप टूर्नामेंट में आगे की ओर जगह बनाई। यह गुवेरा की सबसे बड़ी हार में से एक थी।

- मैट हार्डी ने जैरिको के बारे में बात की और अब शायद हमें हार्डी कम्पाउंड में दोनों दिग्गजों का मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों पूर्व WWE सुपरस्टार्स AEW में अच्छा काम कर रहे हैं।

- कैनी ओमेगा ने एलन एंजल्स को सिंगल्स मैच में हराया। कैनी के औदे के मुकाबले ये प्रतिद्वंदी कुछ नहीं था।

- ऑरेंज कैसीडी ने एक जबरदस्त मैच में जिमी हैवोक को हरा दिया। जिमी ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

- MJF ने बताया कि वे बुरी तरह चोटिल हो गए हैं और जल्द ही वापसी करने का प्रयास करेंगे और AEW वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा करेंगे।

- वार्डलौ ने ली जॉनसन को बुरी तरह धराशाई किया और मैच में जीत हासिल की।

- एक नए रेसलर ने डार्क ऑर्डर में कदम रखा और ब्रॉडी ली ने उन्हें मास्क दिया। ये फैक्शन रोचक बनते जा रही है।

- ब्रॉडी ली ने आसानी से जस्टिन लॉ को पराजित किया।

- द इनर सर्कल का "द बबली बंच" वाला सैगमेंट दिखाया गया।

- डस्टिन रोड्स ने किप सेबियन को हराया। यहां पेनेलोप फोर्ड की इंटरफेरेंस हुई लेकिन ब्रैंडी रोड्स ने डस्टिन की मदद की।

इस प्रकार से AEW डायनामाइट का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिला। AEW असल में WWE के NXT ब्रांड को शानदार टक्कर दे रहा है और लग रहा है कि रेटिंग्स की ये लड़ाई और ज्यादा लंबी चलने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications