AEW डायनामाइट का एपिसोड बढ़िया रहा। पिछले हफ्ते की तरह शो में काफी सारी शानदार चीज़ देखने को मिली। दो जबरदस्त चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिले। इसके साथ ही भविष्य के लिए मैच भी कन्फर्म हुए। एक बड़ी दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिली। खैर, आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- डार्बी एलिन ने AEW डायनामाइट की शुरुआत में रिकी स्टार्क्स को हराया। मैच में इंटरफेरेंस भी देखने को मिली थी लेकिन इससे डार्बी को कोई नुकसान नहीं हुआ।- कोडी रोड्स ने ब्रॉडी ली के डॉग कॉलर मैच के चैलेंज को स्वीकारा। इसके बाद ब्रॉडी ली की एंट्री हुई और दोनों रेसलर्स को रेफरी और रोस्टर के सदस्यों द्वारा अलग किया गया।Well of course a brawl would break out after that #AEWDynamite pic.twitter.com/WVNNiFnIy3— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) October 1, 2020- FTR ने SCU को हराकर अपनी AEW टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। FTR को सिर्फ यंग बक्स हराने का दम रखते हैं।- क्रिस जैरिको ने एक शानदार मैच में ईशा कैसिडी को पराजित कर दिया। इसके बाद रिंगसाइड पर जैरिको और जेक हेगर असल में लूथर और सर्पेंटिको से भीड़ जाते हैं।- ऑरेंज कैसिडी ने डार्क ऑर्डर के नंबर 10 को एक सिंगल्स मैच में हरा दिया। लग रहा है कि यहां से कैसिडी और डार्क ऑर्डर की दुश्मनी शुरू हो गयी है। जैरिको ने बढ़िया प्रदर्शन किया।ये भी पढ़ें:- 2020 में WWE में नए चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट- MJF और क्रिस जैरिको का बैकस्टेज जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान दोनों के बीच MJF के इनर सर्कल में आने को लेकर बहस हुई।- ब्रिट बेकर ने रेड वैल्वेट को पराजित किया। मैच के बाद रीवा रिंग में आयी और ब्रिट ने एक बार फिर रेड वैल्वेट को लॉकजॉ में फंसाया।BRUTAL!WATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/YBXZzkHumW— All Elite Wrestling (@AEWrestling) October 1, 2020- एडी किंग्सटन ने बताया कि बुचर असल में जॉन मोक्सली को चैलेंज करेंगे। खैर, वो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए क्योंकि AEW चैंपियन ने अपनी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया। जॉन ने मुकाबले में बुचर की बुरी हालत कर दी।इस तरह से AEW के डायनामाइट का अंत देखने को मिल गया।