पिछले लगातार दो हफ्तों से रेटिंग की उथल पुथल के बाद फैंस की निगाह एक बार फिर से AEW के शो डायनामाइट पर टिक गई थी। इस बार शो में एक बार फिर से एक सॉलिड एक्शन देखने को मिला। AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने अपने नये विरोधी का नाम भी घोषित कर दिया है। तो आइये जानते हैं इस बार शो के रिजल्ट के बारें में। # जॉन मोक्सली बनाम जोई जनेला Janela turned inside out by @JonMoxley! #AEWDynamite #AEWonTNT pic.twitter.com/URsjurGrDZ— TDE Wrestling (@tde_wrestling) December 5, 2019इस मैच में फैंस को जॉन का एक और सॉलिड मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरुआत से ही उन्होंने जनेला पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। हालांकि उन्होंने इसके बाद मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन जॉन ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने इस मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच के दौरान जैरिको ने भी दखल डालने की कोशिश की। उन्होंने मैच में वही हरकत की जैसे पिछले हफ्ते जॉन ने की थी। रिजल्ट: जॉन मोक्सली ने जीत हासिल की ये भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन ने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की, उनके दुश्मन ने कहा- भाग जाओ, रिटायर हो जाओ या कंपनी छोड़ दो#पेंटागन बनाम क्रिस्टोफर डेनियल्स Incoming @PENTAELZEROM diving foot stomps 🚨#AEWDynamite pic.twitter.com/7rUj8ML43f— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) December 5, 2019पेंटागन और क्रिस्टोफर डेनियल्स के बीच फैंस को एक क्लासिक मैच देखने को मिला। एक तरफ पेंटागन ने अपने फ्लाइंग मूव से सबको हैरान कर दिया था। वहीं क्रिस्टोफर डेनियल्स भी लगातार उनके मूव का काउंटर अटैक कर रहे थे। इस मैच में पेंटागन ने उन्हें हराकर जीत हासिल की। रिजल्ट: पेंटागन ने क्रिस्टोफर डेनियल को हराया. # क्रिस स्टेटलैंडर बनाम हिकारु शिडा.@callmestatlander showing off her power tonight in #AEWChampaignWatch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/myxwnZ8kqs— All Elite Wrestling (@AEWrestling) December 5, 2019शो में विमेंस मैच में क्रिस स्टेटलैंडर का सामना हिकारु शिडा से हुआ। इस मैच में दोनों ही स्टार्स के बीच एक और दमदार मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरुआत में ही क्रिस स्टेटलैंडर ने अपनी पकड़ बनाए हुई थी, लेकिन बाद में हिकारु ने मैच में वापसी की। हालांकि अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने हिकारु शिडा को हरा दिया।