# फीनिक्स बनाम ट्रेंट
Ad
Ad
पेंटागन के बाद अब फीनिक्स भी सिंगल्स मैच में नजर आए। उनका सामना ट्रेंट से हुआ। इस मैच में फीनिक्स ने बता दिया कि वो सिंगल्स में भी बड़े स्टार्स बन सकते हैं। इस मैच में उन्होंने ट्रेंट को हरा दिया। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि AEW किस तरह से फीनिक्स को आने वाले समय में सिंगल स्टार के रूप में पुश देता है।
रिजल्ट: फीनिक्स ने ट्रेंट को हराया
# द यंग बक्स, गोल्डस्ट बनाम द इनर सर्कल
इस मैच में द यंग बक्स और गोल्डस्ट ने किसी भी तरह से द इनर सर्कल को मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया। जबकि इस मैच में गोल्डस्ट ने ही साबित कर दिया कि वो अभी भी रिंग में अच्छा कर सकते हैं। वहीं इस मैच में द यंग बक्स और गोल्डस्ट ने जीत हासिल की।
Edited by PANKAJ JOSHI