AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। वर्ल्ड चैंपियन पर बुरी तरह WWE दिग्गज और उनके साथियों द्वारा हमला हुआ। मेन इवेंट में वापसी करने वाले टॉप स्टार की भी हालत खराब हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- टोनी खान सैटेलाइट से नज़र आए। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो कुछ समय के लिए चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह EVP शो चलाने वाले हैं।- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने EVP यंग बक्स से नया चैलेंजर मांगा। बड़ी स्क्रीन पर बक्स नज़र आए और उन्होंने Double or Nothing के लिए स्ट्रिकलैंड का एक विरोधी चुना। क्रिश्चियन केज ने अपने फैक्शन के साथ एंट्री की। बाद में दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। केज और उनके साथियों ने स्वर्व की हालत खराब की। WWE दिग्गज ने स्ट्रिकलैंड को धमकी दी और फिर किलस्विच ने चैंपियन के थोड़े से बाल काटकर निकाले। View this post on Instagram Instagram Post- WWE दिग्गज एडम कोपलैंड ने बडी मैथ्यूज़ को हराया और अपनी TNT चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद भी एडम ने हमला करने की कोशिश की लेकिन मालाकाई ब्लैक आए। बाद में लाइट बंद हुई और ब्लैक & मैथ्यूज़ दोनों गायब हो गए।- समोआ जो ने आईसेहा कैसिडी को सिंगल्स मैच में हराया। View this post on Instagram Instagram Post- स्काई ब्लू ने विलो नाईटइंगेल को TBS चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।- ऑरेंज कैसिडी ने चक टेलर के करियर का अंत होने का इल्जाम ट्रेंट बरेटा पर लगाया। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ और इसे रोकने के लिए डॉन कैलिस समेत अन्य AEW स्टाफ आया।- बैकस्टेज सैगमेंट में जैक पैरी ने बताया कि टोनी खान के कारण वो यंग बक्स के साथ मिलकर अपने करियर में एक नए एरा की शुरुआत कर रहे हैं।- क्रिस जैरिको ने कात्सुयोरी शिबाटा को हराते हुए अपनी FTW चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज विलो नाईटइंगेल ने स्काई ब्लू के चैलेंज को स्वीकारा। यंग बक्स ने बताया कि उस मैच में क्रिस स्टेटलैंडर और स्टोकली हैथवे रिंगसाइड से बैन रहेंगे। अगर इन दोनों का दखल देखने को मिला, तो विलो टाइटल हार जाएंगी।- क्लॉडियो कास्टगनोली ने ब्रायन केज को सिंगल्स मैच में हरा दिया।- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा रॉकी रोमेरो और काइल ओ'राइली के बीच मैच तय हो गया।- सेरेना डीब ने मरिया मे को सबमिशन मूव से हराया। टोनी स्टॉर्म ने मरिया को बचाने के लिए टॉवल फेंकते हुए मैच का अंत करा दिया था।- बैकस्टेज एडम कोपलैंड ने काइल ओ'राइली को अपने अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी।- कैनी ओमेगा ने आखिर वापसी की और प्रोमो कट करते हुए चोट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि एक समय उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया था लेकिन फिर उन्होंने प्लान में बदलाव किया क्योंकि वो रेसलिंग से दूर नहीं रह सकते। उन्होंने अपने पूर्व दोस्त यंग बक्स पर निशाना साधा। काजूचिका ओकाडा ने सैगमेंट में दखल दिया और ओमेगा से बहस की। जैक पैरी और बाद में यंग बक्स ने आकर कैनी पर बुरी तरह हमला किया। FTR ने उन्हें बचाया और मेडिकल स्टाफ ने आकर कैनी को चेक किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।