AEW Dynamite Results: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच हुए। इसके अलावा स्ट्रीट फाइट मैच में बवाल मचा और अंत सबसे ज्यादा शॉकिंग रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- AEW इंटरनेशनल चैंपियन विल ऑस्प्रे ने प्रोमो कट करके MJF पर निशाना साधा। MJF बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए। उन्होंने फैंस और ऑस्प्रे की बेइज्जती की। इसी बीच MJF ने अगले हफ्ते विल के खिलाफ इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने की इच्छा जताई। ऑस्प्रे ने चुनौती को स्वीकार किया। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रायन डेनियलसन और हैंगमैन पेज के बीच ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने को मिला। जैफ जैरेट रिंग इन्फोर्सर के तौर पर मौजूद थे। ब्रायन मुकाबले में लहूलुहान हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पेज की जैरेट के साथ अनबन हुई और रेफरी धराशाई हुए। बाद में जैरेट बतौर रेफरी नज़र आए और ब्रायन को रोलअप की मदद से जीत मिली। मैच के बाद हैंगमैन पेज ने जैरेट को कंफ्रंट किया। डेनियलसन को ट्रॉफी और चैंपियनशिप दी गई। View this post on Instagram Instagram Post- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने प्रोमो कट करते हुए ब्रायन डेनियलसन को जीत की बधाई दी। बाद में उन्होंने बताया कि वो टीम AEW का हिस्सा होंगे। उन्होंने यंग बक्स और काजूचिका ओकाडा पर निशाना साधा।- क्रिस जैरिको और समोआ जो के बीच स्टैंपीड स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। दोनों ने कई हथियारों का उपयोग किया। अंत में जैरिको के साथियों का दखल हुआ। क्रिस ने फोर्कलिफ्ट में समोआ जो को लिटा दिया और इसे दीवार के आर-पार चला दिया। समोआ की हालत खराब हुई और रेफरी ने स्टॉपेज के जरिए क्रिस को जीत दी। WWE दिग्गज ने चीटिंग से आखिर जीत हासिल की और सेलिब्रेट किया। समोआ को अस्पताल ले जाया गया। View this post on Instagram Instagram Post- पैक ने क्लॉडियो कास्टगनोली, काइल फ्लेचर, तोमोहीरो इशीई को फैटल 4 वे मैच में हराया और वो AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए। पैक ने मैच के बाद प्रोमो कट करके विल ऑस्प्रे को धमकी दी।- बैकस्टेज हैंगमैन पेज का यंग बक्स और काजूचिका ओकाडा के साथ कंफ्रंटेशन हुआ।- मर्सेडीज़ मोने ने प्रोमो कट करके TBS चैंपियनशिप और NJPW स्ट्रॉन्ग विमेंस चैंपियनशिप होल्ड करने को लेकर बात की। ब्रिट बेकर ने सैगमेंट में दखल दिया। उन्होंने सिक्योरिटी पर हमला किया और मोने भाग गईं। View this post on Instagram Instagram Post- डार्बी एलिन की चौंकाने वाली वापसी हुई और उन्होंने ब्रेंडन कटलर की हालत खराब की। उन्होंने द एलीट को धमकी दी।- मरिया मे और विलो नाईटइंगेल के बीच विमेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। मैच में AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म, स्टोकली हैथवे और क्रिस स्टेटलैंडर ने दखल देकर विलो का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की। मरिया को इसी बीच फायदा मिला और उन्होंने अंत में बड़ी जीत अपने नाम कर ली। स्टेज एरिया पर मरिया और टोनी ने सेलिब्रेट किया। अचानक मे ने हील टर्न लिया और टोनी को धोखा देते हुए उनपर चैंपियनशिप बेल्ट से हमला कर दिया। उन्होंने स्टॉर्म को लहूलुहान कर दिया। मरिया ने इसी बीच रेफरी और लूथर को भी नहीं छोड़ा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।