AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में तगड़ा इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। शुरुआत में WWE दिग्गज क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने मैच लड़ा। मेन इवेंट सैगमेंट में दो बड़े सरप्राइज मिले। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजा पर नज़र डालेंगे।- AEW Dynamite में क्रिस जैरिको vs कमांडरयह मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। कमांडर ने लगातार हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग करके दिग्गज को कड़ी टक्कर दी। अंत में जैरिको ने कमांडर पर कोडब्रेकर लगाया और उन्हें लायन-टेमर सबमिशन में फंसाया। इसपर कमांडर ने हार मान ली। मैच के बाद डॉन कैलिस ने आकर जैरिको के साथ अपना इतिहास एक वीडियो द्वारा दिखाया और उन्हें साथ काम करने की सलाह दी।नतीजा: क्रिस जैरिको ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The HEAT on Callis. #AEWDynamite #AEW95The HEAT on Callis. 🔥🔥#AEWDynamite #AEWhttps://t.co/aiNdW2uWFhबैकस्टेज जंगल बॉय ने कार से बाहर आने से इंकार किया। इसी बीच हुक ने आकर उनपर हमला किया। जंगल बॉय भाग गए। डॉन कैलिस ने ऐलान किया कि ब्लड एंड गट्स मैच में वो ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के पांचवें सदस्य का ऐलान करेंगे। एडम कोल और MJF का सैगमेंट देखने को मिला, जहां वो AEW का वीडियो गेम खेल रहे थे। - ऑरेंज कैसिडी और डार्बी एलिन vs सैमी गुवेरा और डेनियल गार्सिया (ब्लाइंड एलिमिनेटर टैग टीम टूर्नामेंट का मैच)दोनों ही टीमों ने मिलकर इस मैच को खास बनाया। अंत में प्रिंस नाना ने आकर डेनियल गार्सिया को डार्बी एलिन की स्केटबोर्ड दी। इसी बीच डार्बी ने उन्हें रोका। रेफरी का ध्यान रिंग में नहीं था और स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने आकर एलिन पर हमला किया। इसी चीज़ का फायदा सैमी गुवेरा ने उठाया और GTH मूव लगाकर जीत हासिल की। मैच के बाद गुवेरा और एलिन ने हाथ मिलाया।नतीजा: सैमी गुवेरा और डेनियल गार्सिया की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@sammyguevara& @GarciaWrestling advance!#AEWDynamite #AEW116.@sammyguevara& @GarciaWrestling advance!#AEWDynamite #AEW https://t.co/hNsv7KtRzLबैकस्टेज एडम कोल की रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग से मुलाकात हुई। इसी बीच MJF को लेकर दोनों के बीच बात हुई। MJF का मैसेज आने के कारण दोनों की बातचीत अधूरी रह गई। - MJF और एडम कोल vs ब्रायन केज और बिग बिल (ब्लाइंड एलिमिनेटर टैग टीम टूर्नामेंट का मैच)इसे आसानी से शो का सबसे मनोरंजक मैच कहना गलत नहीं होगा। मैच में MJF और एडम कोल का टैग टीम के तौर पर काम देखने लायक था। ब्रायन केज ने कोल और MJF को धराशाई किया। अंत में दोनों स्टार्स ने वापसी की। कोल ने ब्रायन पर अपना फिनिशर बूम लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की और टूर्नामेंट जीतने की इच्छा जताई।नतीजा: MJF और एडम कोल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Why was he shaking like that? 🤣#AEWDynamite #AEW 5910Why was he shaking like that? 🤣#AEWDynamite #AEW https://t.co/5LxBqgKDJDजेक हेगर ने बैकस्टेज क्रिस जैरिको को डॉन कैलिस के साथ नहीं जुड़ने की सलाह दी। - रूबी सोहो vs स्काई ब्लू (विमेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का मैच)रूबी सोहो और स्काई ब्लू के बीच मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। मैच की शुरुआत में ब्लू ने दबदबा बनाया और बाद में रूबी ने लगातार अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंत में सोहो ने स्काई पर नो फ्यूचर फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: रूबी सोहो ने मैच जीताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Outcasts keep winning! #AEWDynamite #AEW @Saraya | @realrubysoho | #ToniStorm144Outcasts keep winning! ✨#AEWDynamite #AEW @Saraya | @realrubysoho | #ToniStorm https://t.co/MMQ6bXpYqPबैकस्टेज QTV क्रू ने एक वीडियो चलाया, जहां हार्ली कैमरन ने द अक्लेम्ड को लेकर रैप सॉन्ग गाया। निक वैन vs स्वर्व स्ट्रिकलैंडप्रसिद्ध सिंगर निक वैन ने स्वर्व स्ट्रिकलैंड का सामना किया। यह मैच ठीक साबित हुआ और यहां निक ने प्रभावित किया। हालांकि, स्ट्रिकलैंड ने अंत में वैन पर स्लैम लगाया और पिन करके जीत हासिल की। डार्बी एलिन ने आकर निक वैन को चेक किया।नतीजा: स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@swerveconfident gets the W.#AEWDynamite #AEW73.@swerveconfident gets the W.#AEWDynamite #AEW https://t.co/2udWWWxspS- डॉन कैलिस का सैगमेंटडॉन कैलिस ने ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के पांचवें सदस्य का ऐलान करने के लिए एंट्री की। कैनी ओमेगा भी यहां आए और इसी बीच पैक ने आकर ओमेगा पर हमला किया। पैक ने ऐलान किया कि वो पांचवें सदस्य हैं। ओमेगा ने बताया कि उन्हें भी पांचवां सदस्य मिल गया है। बड़ी स्क्रीन पर कोटा इबुशी नज़र आए और वो द एलीट के पांचवें सदस्य हैं। इसी बीच हैंगमैन पेज और यंग बक्स ने आकर कैनी को दुश्मनों के हमले से बचाया। कोटा इबुशी और पैक का स्टोरीलाइन में शामिल होना बड़ा सरप्राइज रहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Now, you pay the price!" .@BASTARDPAC is back with a vengeance.#AEWDynamite #AEW84"Now, you pay the price!" .@BASTARDPAC is back with a vengeance.#AEWDynamite #AEW https://t.co/E4m1BGlcKqइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।