AEW Dynamite Results: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में कई बड़े स्टार्स मौजूद थे। कुछ मैचों की क्वालिटी खराब रही लेकिन उसके अलावा AEW ने तारीफ करने लायक शो दिया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने विल ओस्प्रे को लेकर बात की और फिर AEW टैग टीम चैंपियन यंग बक्स पर अपने टाइटल को डिफेंड नहीं करने को लेकर निशाना साधा। बाद में यंग बक्स ने दखल दिया। उन्होंने कैनी ओमेगा और एडी किंग्सटन को चोटिल करने का क्रेडिट लिया। उन्होंने स्वर्व स्ट्रिकलैंड को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जताई लेकिन AEW वर्ल्ड चैंपियन ने इंकार किया। द एलीट ने उनपर हमला किया और उन्हें चोटिल करने की कोशिश की। बिली गन और अक्लेम्ड ने आकर स्ट्रिकलैंड को बचाया। क्रिस्टोफर डेनियल्स ने आकर जैक पैरी को छोड़कर बाकी एलीट के सदस्यों को बैकस्टेज जाने के लिए कहा।- जैक पैरी और डस्टिन रोड्स का सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और डस्टिन लहूलुहान हो गए। अंत में जैक ने रोड्स पर लो ब्लो लगा दिया और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए। बाद में पैरी ने डस्टिन पर द नेचुरल मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी, मार्क ब्रिस्को और काइल ओ'राइली ने बतौर टीम साथ काम करने को लेकर बात की और जीत का दावा किया।- रुश ने काफी आसानी से डेओनन रूस्मन को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद रुश ने रूस्मन पर हमला जारी रखा और अमेरिकन्स को कमजोर बताया। MJF ने दखल दिया और रुश के साथ उनका ब्रॉल हुआ। वो रिंगसाइड, फैंस के बीच और बैकस्टेज लड़ते हुए नज़र आए। ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया। दोनों के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय हो गया।- काइल फ्लेचर, कोनोसुके ताकेशिता और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने ऑरेंज कैसिडी, मार्क ब्रिस्को और काइल ओ'राइली को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद हील स्टार्स ने कैसिडी, ब्रिस्को और ओ'राइली पर हमला जारी रखा। विलो नाईटइंगेल का थीम सॉन्ग बजा लेकिन वो आई नहीं। बाद में पता चला कि बैकस्टेज क्रिस स्टेटलैंडर उनकी हालत खराब कर चुकी थीं। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज रे फीनिक्स ने अपनी तारीफ की और विल ऑस्प्रे के खिलाफ मैच के लिए खुद को तैयार बताया।- क्रिस्टोफर डेनियल्स ने बताया कि अगले हफ्ते द एलीट के सदस्य चैंपियनशिप एलिमिनेटर मैच का हिस्सा होंगे और बाहर से दखल पर बैन होगा।- प्रीमियर एथलीट्स ने एंट्री की लेकिन समोआ जो और हुक ने उनपर हमला कर दिया। बाद में दोनों टीमों का मैच हुआ। यहां जो और हुक की आसानी से जीत हुई।- पूर्व WWE सुपरस्टार मर्सेडीज़ मोने का ज़ेक्सिस के खिलाफ TBS चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मुकाबले में मर्सेडीज़ ने मोने मेकर मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन रखा। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज मरिया मे ने बताया कि मिना शिराकावा अगले हफ्ते वापसी करेंगी और वो टोनी स्टॉर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट चाहती हैं।- WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने बिग बिल और ब्रायन कीथ के साथ एंट्री की। इसी बीच जैरिको ने प्राइवेट पार्टी को बुलाया और उन्हें सलाह दी। प्राइवेट पार्टी ने तीनों पर हमला कर दिया। उन्होंने क्रिस को मुख्य रूप से निशाना बनाकर उनपर बुरी तरह अटैक किया View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज बुलेट क्लब गोल्ड ने हाउस ऑफ ब्लैक को धमकी दी और मैच के लिए चैलेंज दिया।- पैक ने बैकस्टेज प्रोमो कट करके ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का हिस्सा बनने और इसे जीतने को लेकर बात की।- विल ऑस्प्रे ने अपनी AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप को रे फीनिक्स के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच काफी शानदार रहा और अंत में ऑस्प्रे ने जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड और AEW इंटरनेशनल चैंपियन विल ऑस्प्रे का स्टेयरडाउन हुआ। ऑस्प्रे ने वर्ल्ड टाइटल को लेकर अपने कंधे पर रख लिया। स्वर्व ने बताया कि दोस्ती के चलते वो कुछ बोल नहीं रहे हैं लेकिन मैच में वो ऑस्प्रे की हालत जरूर खराब करेंगे। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से Dynamite का अंत हुआ।