AEW Dynamite रिजल्ट्स: मेन इवेंट में पूर्व WWE चैंपियन पर हुआ जोरदार हमला, चैंपियनशिप मुकाबले में मचा जबरदस्त बवाल

AEW Dynamite, Bryan Danielson, Swerve Strickland,
AEW Dynamite में जमकर बवाल हुआ (Photo: AEW Instagram Handle)

AEW Dynamite Results (14 August 2024): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के मेन इवेंट में पूर्व WWE चैंपियन पर जोरदार हमला हुआ। साथ ही, चैंपियनशिप मुकाबले में मचे बवाल के साथ काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Dynamite (14 अगस्त 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- मर्सेडीज़ मोने ने कमिले की मदद से हिकारू शिडा को हराते हुए अपनी AEW TBS चैंपियनशिप रिटेन की। मुकाबले के बाद ब्रिट बेकर की वापसी हुई और जल्द ही, उन्होंने मोने पर अटैक किया। इसके बाद कमिले ने चैंपियन को रिंग के बाहर खींचा।

- जे लीथल और हैंगमैन पेज के बीच बैकस्टेज ब्रॉल हुआ और दोनों फाइट करते हुए रिंग में आए।

- हैंगमैन पेज और जे लीथल के बीच मैच शुरू हुआ। पेज ने जबरदस्त मैच के बाद जे को बकशॉट लैरिएट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

- वीडियो पैकेज के जरिए MJF और विल ऑस्प्रे के बीच AEW All In में होने वाले मुकाबले को हाइप किया गया। अगले हफ्ते Dynamite में दोनों का फेस-ऑफ होगा

- पैक ने नंबर वन कंटेंडर होने के बावजूद अमेरिकन चैंपियनशिप नहीं मिलने को लेकर बैकस्टेज सैगमेंट में गुस्सा जाहिर किया और उन्होंने कहा कि उन्हें All In में टाइटल शॉट मिलेगा

- डार्बी एलिन का मैच होना था लेकिन जैक पेरी ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद एलिन उन्हें बैकस्टेज ले गए और उनकी हालत खराब करना जारी रखा। ऑफिशियल्स ने आकर जैक को रोका और उन्होंने डार्बी के खिलाफ All In में कॉफिन मैच की मांग कर दी।

- मारिया मे ने प्रोमो देते हुए टोनी स्टॉर्म पर तंज कसा

- मीना शिराकावा ने मारिया और टोनी की दुश्मनी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो दोनों All In में चोटिल नहीं होंगे।

- ऑरेंज कैसिडी vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs काइल ओ'राइली मैच देखने को मिला। इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में इन तीनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी और एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिला। अंत में, कैसिडी ने राइली को इनसाइड क्रैडल देकर पिन करते हुए कैसिनो गौंटलेट मैच में नंबर वन स्पॉट हासिल किया।

- क्लॉडियो कास्टगनोली और काजूचिका ओकाडा अगले हफ्ते होने वाले कॉन्टिनेंटल मैच से पहले बैकस्टेज एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए।

- क्रिश्चियन केज ने कहा कि वो पिछले हफ्ते AEW Collision में सही थे। केज ने यह भी कहा कि वो ट्रायोज चैंपियनशिप का वर्ल्ड टाइटल तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रिश्चियन ने जल्द ही रैने पैकेट पर तंज कसते हुए उन्हें वहां से जाने को कहा।

- हुक ने टोनी शिवोने के साथ इन-रिंग इंटरव्यू के दौरान क्रिस जैरिको को FTW चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जल्द ही, क्रिस लर्निंग ट्री के साथ आ गए और उनका टोनी के साथ All In में मैच होगा। जैरिको ने कहा कि हुक को लर्निंग ट्री से हमेशा के लिए दूर होना होगा। हुक को अगले हफ्ते रेड वुड का सामना भी करना होगा। बेबीफेस स्टार ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया।

- टैग टीम चैंपियनशिप मैच शुरू होने से पहले ही यंग बक्स पर द अकलेम्ड ने अटैक कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले की शुरूआत हुई। इस चैंपियनशिप मैच में जमकर बवाल देखने को मिला। अंत में, FTR वहां अकलेम्ड को चीटिंग करने से रोकने के लिए आ गए। अकलेम्ड के मैथ्यू जैक्सन ने FTR के डैक्स हार्वुड पर थूका। इसके जवाब में डैक्स ने मैथ्यू पर अटैक कर दिया। जल्द ही, रेफरी ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा दिया।

- मुकाबले के बाद ऐलान हुआ कि FTR और द अकलेम्ड Collision में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मुकाबले के विजेता को All In में द यंग बक्स के खिलाफ टैग टीम टाइटल मैच मिलेगा।

- स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने Dynamite के मेन इवेंट में व्हीलर यूटा पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया। इस वजह से रेफरी को मैच रोकते हुए स्ट्रीकलैंड को विजेता घोषित करना पड़ा। मुकाबले के बाद ब्रायन डेनियलसन ने आकर स्वर्व को वहां से भगा दिया। स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने All In में ब्रायन का बुरा हाल करके उन्हें उनके परिवार के सामने रिटायर करने की धमकी दी। जल्द ही, स्ट्रीकलैंड ने रिंग में आकर पूर्व WWE चैंपियन को हाउस कॉल देकर धराशाई कर दिया और यस चैंट्स करना शुरू कर दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now