AEW Dynamite रिजल्ट्स: फेमस Superstars चीटिंग से जीते टॉप टाइटल, मेन इवेंट में हुए चैंपियनशिप मैच में मचा जबरदस्त बवाल

AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा
AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। एक बड़ा टाइटल चेंज हुआ और कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। मेन इवेंट में हुआ मुकाबला बेहतरीन साबित हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Dynamite में क्रिश्चियन केज vs डस्टिन रोड्स (TNT चैंपियनशिप मैच)

मैच शुरू होते ही डस्टिन रोड्स ने क्रिश्चियन केज पर हमला किया। बाद में केज ने खुद को बचाया। दोनों ही रेसलर्स द्वारा शानदार मूव्स का उपयोग देखने को मिला। बीच में किलस्विच और निक वैन ने दखल दिया। अंत में केज ने रोड्स पर किलस्विच मूव लगाया और पिन किया।

नतीजा: क्रिश्चिन केज ने जीत के साथ टाइटल रिटेन रखा

बैकस्टेज सैगमेंट में स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि हैंगमैन पेज उन्हें नहीं हरा पाएंगे।

क्रिस जैरिको ने बैकस्टेज सैगमेंट में डॉन कैलिस फैमिली की हालत खराब करने को लेकर बात की। मैट सिडल ने आकर क्रिस को मैच के लिए चैलेंज किया। यह AEW Rampage के लिए तय हुआ।

- AEW Dynamite में ऑरेंज कैसिडी और ट्रेंट बरेटा vs कमांडर और पेंटा एल ज़ीरो एम

यह टैग टीम मैच काफी शानदार साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। ऑरेंज कैसिडी ने पेंटा एल ज़ीरो एम पर बीच ब्रेक लगाया और कमांडर को ऑरेंज पंच दिया। ट्रेंट ने कमांडर पर डूडबस्टर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद किंगडम ने आकर कैसिडी और बरेटा को घेर लिया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने आकर कैसिडी को AEW इंटरनेशनल टाइटल के लिए चैलेंज किया। कैसिडी तुरंत लड़ने के लिए तैयार थे लेकिन रॉड्रिक ने बताया कि यह मैच AEW Revolution में होगा।

नतीजा: ट्रेंट बरेटा और ऑरेंज कैसिडी की जीत हुई

एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा हैंगमैन केज ने खुद को वर्ल्ड टाइटल का दावेदार बताया। उन्होंने समोआ जो और हुक को चेतावनी दी।

- AEW Dynamite में मार्क ब्रिस्को का सैगमेंट

मार्क ब्रिस्को स्टेज एरिया पर आए और उन्होंने अपने भाई जे ब्रिस्को के निधन को एक साल होने पर भावुक प्रोमो कट किया। उन्होंने भाई से जुड़ी यादों को लेकर बात की। बाद में जे ब्रिस्को के सफर से जुड़ा एक जबरदस्त वीडियो पैकेज दिखाया गया।

बैकस्टेज इंटरव्यू में यंग बक्स ने कई चीज़ों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि पहले के समय के सुपरस्टार्स के AEW में आने से पहले कंपनी काफी अलग थी। उन्होंने स्टिंग की तारीफ की और उन्हें रिटायर करने का दावा किया।

- AEW Dynamite में मोगुल एम्बेसी vs बुलेट क्लब गोल्ड (ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

यह मैच काफी अच्छा साबित हुआ। मोगुल एम्बेसी के सदस्यों ने डॉमिनेट किया। बुलेट क्लब गोल्ड के मेंबर्स ने भी प्रभावित किया। एक समय आया, जब मोगुल एम्बेसी के बिशप कौन ने प्रिंस नाना के दखल का फायदा उठाकर जे वाइट पर हमला कर दिया। एंथनी बोवेंस ने प्रिंस नाना पर हमला कर दिया। जे वाइट ने इस चीज़ का फायदा उठाया और बिशप पर ब्लेड रनर लगाकर पिन किया।

नतीजा: बुलेट क्लब गोल्ड नए ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियन बने

बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा एडम कोल ने वार्डलो की जमकर तारीफ की।

- AEW Dynamite में डेओना पुर्राज़ो vs ऐना जे

मैच की शुरुआत में दोनों ही स्टार्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। उन्होंने कई अच्छे मूव्स का लगातार उपयोग किया। डेओना पुर्राज़ो ने ऐना के सबमिशन से खुद को बचाया। डेओना ने विरोधी पर बिग बूट लगाया और अपने सबमिशन वीनस डेल मिलो में लॉक किया। इसपर ऐना ने हार मान ली। मैच के बाद डेओना पुर्राज़ो के इंटरव्यू सैगमेंट में टोनी स्टॉर्म ने दखल दिया। टोनी ने उन्हें जवाब दिया और फिर उनपर जूता फेंक दिया। पुर्राज़ो का गुस्सा फूटा और उन्होंने स्टॉर्म समेत उनके साथियों को भगाया।

नतीजा: डेओना पुर्राज़ो ने जीत दर्ज की

- AEW Dynamite में प्राइवेट पार्टी vs टॉप फ्लाइट

प्राइवेट पार्टी के मार्क क्वेन का यह वापसी के बाद पहला मैच रहा। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह मुकाबला लंबा चला। प्राइवेट पार्टी ने हील गिमिक को अच्छे से निभाया। अंत में उन्होंने डांटे मार्टिन पर जिन एंड जूस मूव लगाया। मार्क क्वेन ने रोप्स का सहारा लेकर डैरियस मार्टिन को पिन किया और जीत हासिल की।

नतीजा: प्राइवेट पार्टी की जीत हुई

- समोआ जो vs हुक (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

मैच शुरू होते ही हुक ने समोआ जो पर हमला किया। दोनों स्टार्स रिंग के बाहर लड़ने लगे। मैच आगे बढ़ा और दोनों रेसलर्स ने कई शानदार मूव्स का उपयोग किया। एक समय आया, जब समोआ जो ने हुक को उठाकर जबरदस्त तरीके से टेबल पर पटक दिया। उन्होंने हुक पर पावरबॉम्ब लगाया और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें चेक किया। मैच जारी रहा और अंत में समोआ ने हुक के रेडरम सबमिशन को काउंटर करते हुए उनपर कोकिना क्लच लगाया। इसपर हुक पासआउट हो गए। समोआ को विजेता घोषित किया गया। मैच के बाद हुक खड़े हुए और समोआ को कंफ्रंट किया। जो ने गुस्से में आकर उनपर अपना फिनिशर लगाया। हुक दोबारा खड़े हुए लेकिन इस बार हैंगमैन पेज ने आकर हुक को जो के अटैक से बचाया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड यह चीज़ स्टेज एरिया से देख रहे थे। बाद में हैंगमैन और स्वर्व का स्टेयरडाउन हुआ।

नतीजा: समोआ जो ने चैंपियनशिप रिटेन रखी

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now