Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ चैंपियनशिप डिफेंड की गई और मेन इवेंट में एक बड़ा डेब्यू हुआ। वहीं, इस शो की शुरूआत में दिवंगत सुपरस्टार जे ब्रिस्को (Jay Briscoe) को श्रद्धांजलि दी गई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में जे लीथल vs ऑरेंज कैसिडी (ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप मैच)- इस मैच के दौरान सोंजय दत्त, सतनाम सिंह और जैफ जैरेट भी रिंगसाइड पर नज़र आए। वहीं, इस मैच में जे लीथल और ऑरेंज कैसिडी से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में, जे लीथल ने ऑरेंज कैसिडी को लीथल इंजेक्शन दे दिया लेकिन कैसिडी रिंग के बाहर चले गए। इस मैच में जब रेफरी का ध्यान भटका हुआ था तो जे लीथल ने गिटार से ऑरेंज कैसिडी पर हमला करना चाहा लेकिन डैनह्यूसन ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। इसके बाद कैसिडी ने लीथल को ऑरेंज पंच देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने जे लीथल को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEW#AndSTILL! #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains the title here on #AEWDynamite LIVE on TBS!570132#AndSTILL! #AEW All-Atlantic Champion @orangecassidy retains the title here on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/zIZyuGsnet- मैच के बाद सतनाम सिंह ने द बेस्ट फ्रेंड्स को चोकस्लैम देना चाहा लेकिन सोंजय दत्त ने उन्हें रोक दिया और जैफ जैरेट के साथ भी ऐसा ही किया। इसके बाद ऑरेंज कैसिडी ने दत्त का मजाक उड़ाया।टॉप फ्लाइट vs यंग बक्स- टॉप फ्लाइट के डान्टे चेन और यंग बक्स के निक जैक्सन ने इस टैग टीम मैच की शुरूआत की। इस मैच के दौरान काफी समय तक यंग बक्स ने टॉप फ्लाइट पर दबदबा बनाकर जीत का दावा पेश किया था। हालांकि, अंत में यंग बक्स ने टॉप फ्लाइट के डारियस मार्टिन को BTE ट्रिगर देना चाहा लेकिन डारियस इससे बच गए। अंत में, मार्टिन ने मैट जैक्सन को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।नतीजा: टॉप फ्लाइट ने यंग बक्स को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@TopFlight612 just scored one of the biggest wins of their career!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!954189.@TopFlight612 just scored one of the biggest wins of their career!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/OylydHbc65- द गन्स ने प्रोमो देते हुए AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस द अक्लेम्ड पर निशाना साधा। जल्द ही, द अक्लेम्ड वहां आ गए और इन दोनों टीम्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद बिली गन ने फाइट को रोका और अगले हफ्ते AEW Dynamite के लिए फैमिली थेरेपी सेशन का ऐलान किया गया।जेक हेगर vs रिकी स्टार्क्स- जेक हेगर का रिकी स्टार्क्स के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रिकी स्टार्क्स ने जेक हेगर को जबरदस्त टक्कर दी और उन्होंने अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके जेक की हालत खराब कर दी थी। वहीं, अंत में रिकी स्टार्क्स ने जेक हेगर को स्पीयर देते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: जेक हेगर को रिकी स्टार्क्स ने हराया।All Elite Wrestling@AEW#Absolute @starkmanjones overcomes the numbers disadvantage to score the win tonight over @RealJakeHager and the #JerichoAppreciationSociety on #AEWDynamite LIVE on TBS!34998#Absolute @starkmanjones overcomes the numbers disadvantage to score the win tonight over @RealJakeHager and the #JerichoAppreciationSociety on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/oqYTfIQYCw- मैच के बाद जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी मेंबर्स रिंग में आए लेकिन रिकी स्टार्क्स क्राउड के बीच से होते हुए वहां से चले गए।बैंडिडो vs ब्रायन डेनियलसन- बैंडिडो ने हाथ मिलाना चाहा लेकिन ब्रायन डेनियलसन ने किक जड़ दिया। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी और एक-दूसरे को कई बार हराने के काफी करीब आ गए। वहीं, अंत में जबरदस्त फाइट के बाद ब्रायन ने बैंडिडो को बुसाइको नी देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: बैंडिडो को ब्रायन डेनियलसन ने हराया।All Elite Wrestling@AEWWhat an INCREDIBLE battle between @bandidowrestler and @bryandanielson here on #AEWDynamite LIVE on TBS 570119What an INCREDIBLE battle between @bandidowrestler and @bryandanielson here on #AEWDynamite LIVE on TBS 👏👏👏 https://t.co/HFMBUjPvTA- मैच के बाद MJF ने प्रोमो देते हुए दावा किया कि लोग उनका आदर नहीं करते हैं और इसके साथ ही उन्होंने ब्रायन डेनियलसन पर निशाना साधा।विलो नाईटइंगल vs टोनी स्टॉर्म- विलो नाईटइंगल और टोनी स्टॉर्म के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर सराया और हिकारू शिडा के बीच बहस हुई। वहीं, रिंग में विलो नाईटइंगल और टोनी स्टॉर्म दोनों ही अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे को हराने की कोशिश करती हुई दिखाई दी थीं। अंत में, सराया ने विलो नाईटइंगल का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर टोनी स्टॉर्म ने विलो को पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टोनी स्टॉर्म ने विलो नाईटइंगल को हराया।All Elite Wrestling@AEW#ToniStorm picks up the win, but @Saraya wastes no time in attacking @willowwrestles after the bell! Thankfully @realrubysoho was able to intervene in time, but what have we just seen from Saraya and Toni Storm? Tune in to #AEWDynamite LIVE on TBS!633144#ToniStorm picks up the win, but @Saraya wastes no time in attacking @willowwrestles after the bell! Thankfully @realrubysoho was able to intervene in time, but what have we just seen from Saraya and Toni Storm? Tune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/MHO8xaxU1D- मैच के बाद टोनी स्टॉर्म और सराया ने विलो पर हमला कर दिया और इसके बाद रूबी सोहो उनकी मदद करने के लिए वहां आ गईं। इस चीज़ के जरिए पूर्व WWE सुपरस्टार सराया ने हील टर्न ले लिया है और यह इस हफ्ते शो में हुए सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक बन गया।AEW Dynamite के मेन इवेंट में डार्बी एलिन vs कुशिडा (TNT चैंपियनशिप मैच)- मैच की शुरूआत में डार्बी एलिन और कुशिडा एक-दूसरे को हैमरलॉक लगाते हुए दिखाई दिए। बता दें, यह पूर्व WWE सुपरस्टार कुशिडा का डेब्यू मैच था। जल्द ही, रिंग के बाहर एक्शन देखने को मिला और कुशिडा को बैरीकेड पर फेंक दिया गया जहां उनका सिर स्टील स्ट्रक्चर से टकरा गया था। कुछ ही समय बाद कुशिडा इससे उबर गए। इसके बाद कुशिडा ने एलिन के शोल्डर को टारगेट करने का फैसला किया और इससे एलिन की हालत खराब हो गई थी। अंत में, कुशिडा ने डार्बी एलिन को सबमिशन में जकड़ रखा था। हालांकि, डार्बी एलिन इस सबमिशन से आजाद होने में कामयाब रहे और इसके बाद उन्होंने कुशिडा को लास्ट सपर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: डार्बी एलिन ने कुशिडा को हराकर अपना TNT टाइटल रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEWInsane counter by KUSHIDA! It’s #AEWDynamite LIVE on TBS!555134Insane counter by KUSHIDA! It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/uUaGh2YadIWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।