AEW Dynamite रिजल्ट्स: चैंपियन ने दुश्मन को किया लहूलुहान, फेमस स्टार ने दोस्त को दिया धोखा, पूर्व WWE रेसलर की चैंपियनशिप मैच में हार

AEW Dynamite में फेमस स्टार हुआ लहूलुहान (Photo: Allelitewrestling.com)
AEW Dynamite में फेमस स्टार हुआ लहूलुहान (Photo: Allelitewrestling.com)

AEW Dynamite Results (21 August 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। उन्होंने All In प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप किया। कई अच्छे सैगमेंट और ब्रॉल देखने को मिले। इसके अलावा मैचों की क्वालिटी भी बेहतरीन रही। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- मर्सेडीज़ मोने और ब्रिट बेकर के बीच TBS चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। अंत में बेकर ने मोने की साथी कैमिली पर हमला किया और अंत में उनका ही पलड़ा भारी रहा।

- बैकस्टेज इंटरव्यू में क्रिस जैरिको ने टॉमी बिलिंग्टन को हराने का दावा किया।

- क्रिस जैरिको ने सिंगल्स मैच में टॉमी बिलिंग्टन को हरा दिया। मैच के बाद जैरिको ने प्रोमो कट करके हुक पर निशाना साधा और इसके बाद हुक ने एंट्री की। ब्रॉल देखने को मिला और यहां जैरिको के साथियों का हुक पर पलड़ा भारी रहा।

- टोनी स्टॉर्म ने पूर्व WWE स्टार सराया को हराया और अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद मरिया मे ने आकर टोनी पर हमला किया।

- AEW अमेरिकन चैंपियन MJF और विल ऑस्प्रे के बीच प्रोमो सैगमेंट में बहस हुई। बाद में उनके बीच ब्रॉल देखने को मिला और MJF का पलड़ा भारी रहा। सिक्योरिटी और ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया। ऑस्प्रे खतरनाक हमले के कारण लहूलुहान हो गए थे।

- बैकस्टेज हैंगमैन पेज ने बताया कि वो स्वर्व स्ट्रिकलैंड से बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जब उन्हें पता चला कि कैसिनो गौंटलेट मैच में पेज के अलावा उनके दोस्त ईविल उनो भी हैं, तो उन्होंने धोखा देते हुए अपने दोस्त पर स्टील चेयर से हमला कर दिया।

- काजूचिका ओकाडा और क्लॉडियो कास्टगनोली के बीच AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में टाइम लिमिट थी और इसके पहले कोई विजेता नहीं मिला। मैच ड्रॉ हो गया। यंग बक्स और जैक पैरी ने आकर संकेत दिए कि मैच को 5 मिनट का और समय दिया जा सकता है लेकिन फिर उन्होंने इससे इंकार किया। बक्स और जैक ने क्लॉडियो को धमकाने की कोशिश की लेकिन डार्बी एलिन और FTR उनके सपोर्ट में आए।

- FTR और डार्बी एलिन ने टैग टीम मैच में यंग बक्स और जैक पैरी को हरा दिया। मैच के बाद अक्लेम्ड ने एंट्री की। उन्होंने यहां FTR और यंग बक्स पर निशाना साधा।

- बैकस्टेज ब्रायन डेनियलसन ने विल ऑस्प्रे को मोटिवेट किया।

- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने ब्रायन डेनियलसन पर निशाना साधा। बाद में डेनियलसन ने उनपर हमला कर दिया और All In में वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा ठोका।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now