AEW Dynamite Results: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। AEW ने डबल और नथिंग (Double or Nothing) इवेंट को हाइप किया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और ट्रेंट बरेटा ने मिलकर एक टैग टीम मैच में वार्डलो की मदद से विल ऑस्प्रे और ऑरेंज कैसिडी को हराया। मैच के बाद भी हील स्टार्स ने उनकी हालत खराब की। ऑस्प्रे लहूलुहान हो गए। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में बैकस्टेज यंग बक्स ने बताया कि उन्होंने डार्बी एलिन को एरीना में आने से बैन कर दिया है। सोंजय दत्त आए और उन्होंने यंग बक्स को धन्यवाद कहा क्योंकि उन्होंने सतनाम सिंह को बड़ा मैच दिया।- बुलेट क्लब गोल्ड ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और पैक पर निशाना साधा। पैक बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए और फिर लाइट बंद हुई। जैसे ही लाइट वापस आई, पैक और लूचा ब्रदर्स ने मिलकर उनकी हालत खराब की। पैक ने माइक लेकर बुलेट क्लब गोल्ड को बता दिया कि वो ट्रियोज टैग टीम टाइटल के लिए आ रहे हैं।- कात्सुयारी शिबाटा, हुक और ब्रायन कीथ के बीच FTW चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ। इसमें हुक और शिबाटा ने साथ में ब्रायन को सबमिशन में लॉक किया और उन्होंने हार मान ली। शिबाटा और बुक दोनों को विजेता घोषित किया गया। FTW चैंपियन क्रिस जैरिको ने कात्सुयोरी और हुक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ने के चैलेंज को स्वीकारा। View this post on Instagram Instagram Post- कोनोसुके ताकेशिता ने सिंगल्स मैच में मैट सिडल को हराया। मैच के बाद भी ताकेशिता ने सिडल पर जर्मन सुपलेक्स लगाया। जॉन मोक्सली आए और उन्होंने ताकेशिता पर हमला करके उन्हें Double or Nothing में मैच के लिए चैलेंज दिया।- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने निक वैन को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया। मैच के बाद किलस्विच ने स्ट्रिकलैंड पर हमला किया और क्रिश्चियन केज भी यहां आए। स्ट्रिकलैंड का पलड़ा भारी रहा और केज भागते हुए पार्किंग एरिया में चले गए। स्वर्व का साथ देने के लिए प्रिंस नाना आए। उन्होंने मिलकर हील स्टार्स को धूल चटाई। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में मालाकाई ब्लैक ने काइल ओ'राइली को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद ब्लैक पूरी तरह लहूलुहान हो गए। बड़ी स्क्रीन पर TNT चैंपियन एडम कोपलैंड नज़र आए और उन्होंने ब्लैक को धमकी दी।- मरिया मे और टोनी स्टॉर्म ने एक टैग टीम मैच में सराया और हार्ली कैमरन को हराया। मैच के बाद सेरेना डीब ने AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म पर खतरनाक तरीके से हमला किया।- बुलेट क्लब गोल्ड ने बैकस्टेज प्रोमो कट करके लूचा ब्रदर्स को ट्रियोज टाइटल मैच का हिस्सा बनने के लिए एक मुकाबले को जीतने के लिए कहा। - AEW Dynamite के मेन इवेंट में भारतीय जायंट सतनाम सिंह और ब्रायन डेनियलसन के बीच मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और सतनाम सिंह ने अपनी ताकत का शानदार उपयोग किया। ब्रायन ने अंत में सिंह को सबमिशन में लॉक किया लेकिन जे लीथल और जैफ जैरेट ने आकर उनपर हमला किया। मैच DQ से खत्म हुआ और ब्रायन विजेता बने। मैच के बाद इन स्टार्स ने डेनियलसन पर हमला करने की कोशिश की लेकिन WWE दिग्गज का पलड़ा भारी रहा। बाद में यंग बक्स, जैक पैरी और काजूचिका ओकाडा ने आकर डेनियलसन की हालत खराब की। डार्बी एलिन एरीना में टोनी खान के साथ आए और इसी वजह से हील स्टार्स को भागना पड़ा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।