Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही दिवंगत सुपरस्टार जे ब्रिस्को (Jay Brisco) के भाई का डेब्यू देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
AEW Dynamite की शुरूआत में एक्शन एंड्रेटी & रिकी स्टार्क्स vs क्रिस जैरिको & सैमी गुवेरा
- सैमी गुवेरा और एक्शन एंड्रेटी ने इस मैच की शुरूआत की। इस मैच के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और बेहतरीन मूव्स का जमकर इस्तेमाल होते हुए देखने को मिला। वहीं, अंत में डेनियल गार्सिया ने एक्शन एंड्रेटी को बेसबॉल से हिट किया। इसके बाद सैमी गुवेरा ने एक्शन एंड्रेटी को GTH देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
नतीजा: क्रिस जैरिको & सैमी गुवेरा ने एक्शन एंड्रेटी & रिकी स्टार्क्स को हराया।
- जे ब्रिस्को को ट्रिब्यूट देते हुए उनका वीडियो पैकेज चलाया गया।
बडी मैथूज़ vs डार्बी एलिन (AEW TNT चैंपियनशिप मैच)
- डार्बी एलिन ने बडी मैथूज़ के खिलाफ मैच में अपना AEW TNT टाइटल डिफेंड किया। इस मैच की शुरूआत में बडी मैथूज़ ने सुपलेक्स, बैकब्रेकर जैसे मूव्स का इस्तेमाल करके एलिन पर दबदबा बनाया लेकिन वो ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर सके। इस मैच के दौरान मलाकाई ब्लैक और ब्रोडी किंग आकर स्टिंग को घूरने लगे। इसके बाद ओर्टिज ने बेसबॉल बैट की मदद से उन्हें सबक सिखाया। इसके बाद भी डार्बी एलिन को मैथूज़ से काफी टक्कर मिल रही थी लेकिन अंत में एलिन ने उन्हें कॉफिन ड्रॉप देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: बडी मैथूज़ को हराकर डार्बी एलिन ने AEW TNT टाइटल रिटेन किया।
- मैच के बाद डार्बी एलिन का इंटरव्यू लिया गया और समोआ जो ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर एलिन को धमकी देते हुए TNT टाइटल वापस हासिल करने का दावा किया।
हुक & जंगल बॉय vs ईथन पेज & मैट हार्डी
- हुक & जंगल बॉय ने टीम बनाकर टैग टीम मैच में ईथन पेज & मैट हार्डी की टीम का सामना किया। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मैच में दोनों टीम्स की तरफ से शानदार एक्शन देखने को मिला। अंत में, मैट हार्डी ट्विस्ट ऑफ फेट देने की तैयारी में थे तभी पेज ने उनसे टैग मांग लिया। हालांकि, इसके बाद जंगल बॉय ने ईथन पेज के मूव को रिवर्स करके उन्हें स्नेयर ट्रैप सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: हुक & जंगल बॉय ने ईथन पेज & मैट हार्डी को हराया।
ब्रायन केज vs ब्रायन डेनियलसन
- ब्रायन डेनियलसन का सिंगल्स मैच में ब्रायन केज से सामना हुआ। इस मैच में ब्रायन केज ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके ब्रायन डेनियलसन पर दबदबा बनाया। ब्रायन डेनियलसन ने भी अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मैच में अपना कंट्रोल खोने नहीं दिया। इस मैच के अंत में ब्रायन केज ने ब्रायन डेनियलसन को बकल बॉम्ब देने के बाद पावरबॉम्ब दे दिया। जल्द ही, ब्रायन डेनियलसन इससे उबर गए और उन्होंने केज को रोलअप करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: ब्रायन केज को ब्रायन डेनियलसन ने हराया।
- मैच के बाद ब्रायन केज ने ब्रायन डेनियलसन पर जबरदस्त हमला कर दिया और AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF ने आकर केज को स्टील चेयर दे दिया। इसके बाद ब्रायन केज ने डेनियलसन का हाथ स्टील चेयर में फंसाने के बाद उन्हें रिंग पोस्ट पर धक्का दे दिया। जल्द ही, कोनोसुके टेकशिता ने आकर डेनियलसन को केज & MJF के हमले से बचाया।
टोनी स्टॉर्म vs रूबी सोहो
- यह इस हफ्ते AEW Dynamite में हुआ एकमात्र विमेंस मैच था। इस मैच में टोनी स्टॉर्म और रूबी सोहो ने एक-दूसरे को हराने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा दी। वहीं, अंत में टोनी ने चोटिल होने का नाटक किया। इसके बाद उन्होंने रूबी सोहो को हिप अटैक देने के बाद डीडीटी देते हुए पिन किया लेकिन रूबी ने किकआउट कर दिया। जल्द ही, ब्रिट बेकर ने आकर टोनी स्टॉर्म का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर रूबी सोहो ने टोनी स्टॉर्म को अपना फिनिशर Destination Unknown देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: रूबी सोहो ने टोनी स्टॉर्म को हराया।
AEW Dynamite के मेन इवेंट में मार्क ब्रिस्को vs जे लीथल
- दिवंगत सुपरस्टार जे ब्रिस्को के भाई मार्क ब्रिस्को ने अपना AEW डेब्यू करते हुए जे लीथल का सामना किया। इन दोनों ने हाथ मिलाने के साथ मैच की शुरूआत की और यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ। वहीं, अंत में मार्क ब्रिस्को ने जे लीथल को कई लैरिएट देने के बाद जे ड्रीलर देते हुए पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की।
नतीजा: मार्क ब्रिस्को ने जे लीथल को हराया।
- मैच के बाद जे ब्रिस्को को ट्रिब्यूट देने के लिए पूरा लॉकर रूम बाहर आया। इसके बाद जे लीथल और मार्क ब्रिस्को ने गले मिलते हुए शो का अंत कर दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।