AEW Dynamite रिजल्ट्स: 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का हुआ चौंकाने वाला डेब्यू, फेमस Superstars ने मौजूदा चैंपियन के घर में घुसकर मचाया बवाल 

AEW Dynamite का एपिसोड काफी रोचक रहा
AEW Dynamite का एपिसोड काफी रोचक रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस शो का मेन इवेंट काफी बढ़िया साबित हुआ। शो में WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) का डेब्यू देखने को मिला। इसके अलावा अन्य बड़े रेसलर्स भी शो का हिस्सा बने। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

बैकस्टेज MJF का AEW Dynamite की शुरुआत में इंटरव्यू हुआ और उन्होंने यहां जूस रॉबिंसन को अपने मैच से पहले चेतावनी दी।

- MJF vs जूस रॉबिंसन (Dynamite रिंग के लिए मैच)

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी धमाकेदार साबित हुआ। दोनों ही रेसलर्स ने अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में द गन्स ने दखल देने का प्रयास किया। MJF ने अपनी अंगूठी से जूस पर हमला किया और इंटरफेरेंस नहीं होने दी। उन्होंने रॉबिंसन पर हीटसीकर लगाया और पिन किया। MJF की जीत हुई। द गन्स और जे वाइट ने मैच के बाद MJF पर हमला किया और किंगडम ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की। वो सफल नहीं हुए और अक्लेम्ड ने आकर उन्हें बचाया। जे वाइट ने Full Gear में टाइटल को रिटेन रखने का दावा किया। द गन्स ने MJF को ROH टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर दिया। MJF ने बुलेट क्लब गोल्ड को अगले हफ्ते 8 मैन टैग टीम मैच के लिए चुनौती दी। जब MJF बैकस्टेज जा रहे थे, तब स्टेज एरिया पर कैनी ओमेगा के साथ उनकी बहस हुई। दोनों के बीच Collision के लिए मैच तय हुआ।

नतीजा: MJF की जीत हुई

बैकस्टेज वार्डलो ने एक वीडियो सैगमेंट में बताया कि MJF बड़े स्टार बन गए और उन्हें यह चीज़ पसंद नहीं आई।

- AEW Dynamite में रॉब वैन डैम और हुक vs जॉन सिल्वर और एलेक्स रेनॉल्ड्स

यह मैच काफी ज्यादा मनोरंजक रहा। रॉब वैन डैम ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा। अंत में उन्होंने एलेक्स रेनॉल्ड्स पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और हुक ने जॉन सिल्वर पर रेडरम सबमिशन लगाया। हुक के इस लॉक के चलते जॉन ने हार मान ली।

नतीजा: रॉब वैन डैम और हुक की जीत हुई

- AEW Dynamite में स्टिंग और डार्बी एलिन का सैगमेंट

स्टिंग ने डार्बी एलिन और फैंस को धन्यवाद बोला। इसी बीच उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर बात की। उन्होंने टोनी खान को धन्यवाद कहा क्योंकि उनकी वजह से ही स्टिंग की AEW में एंट्री हुई। इंटरव्यूअर ने स्टिंग की उपलब्धियां गिनाई और 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर को इंट्रोड्यूस किया। दिग्गज ने AEW में आकर चौंकाया। फ्लेयर ने स्टिंग की तारीफ की। क्रिश्चियन केज ने दखल देते हुए रिक पर निशाना साधा और उन्होंने एलिन के TNT चैंपियनशिप नहीं जीतने का मजाक बनाया। केज और उनके साथियों ने स्टिंग और डार्बी एलिन को मैच के लिए चैलेंज किया। स्टिंग ने चुनौती को स्वीकारा और अपने साथ मिस्ट्री पार्टनर लेकर आने की बात कही।

बैकस्टेज इंटरव्यू में क्रिस जैरिको ने पावरहाउस हॉब्स से हार का बदला लेने पर बात की। उन्होंने एक बड़े साइज के स्टार को अपने साथ लाने का दावा किया।

- AEW Dynamite में हैंगमैन पेज और यंग बक्स vs हार्डी बॉयज़ और ब्रदर ज़े (ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। यंग बक्स और हार्डी बॉयज़ को दोबारा आमने-सामने देखना खास था। मैच में कई करीबी किकआउट्स देखने को मिले। यंग बक्स ने ब्रदर्स ज़े पर BTE ट्रिगर मूव लगाया और पिन किया। मैच के बाद प्रिंस नाना और स्वर्व स्ट्रिकलैंड की वीडियो दिखाई गई, जहां वो हैंगमैन पेज के घर में घुस गए थे। यह देखकर पेज रिंग से हड़बड़ी में जाने लगे।

नतीजा: हैंगमैन पेज और यंग बक्स ने चैंपियनशिप रिटेन की

AEW Dynamite में बैकस्टेज एडम कोपलैंड ने क्रिश्चियन केज को लेकर बात की और बताया कि वो उनके खिलाफ नहीं लड़ेंगे। स्टिंग और डार्बी एलिन भी इस सैगमेंट का हिस्सा बने। एडम ने एलिन और स्टिंग का पार्टनर बनने से इंकार किया।

- हिकारू शिडा vs रूबी सोहो (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)

हिकारू शिडा और रूबी सोहो ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। रूबी जीत के करीब आ गई थीं लेकिन हिकारू ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। रूबी अंत में टर्नबकल से टकरा गईं और इसके बाद शिडा ने उनपर अपना फिनिशर कटाना लगाकर पिन किया। शिडा की जीत हुई। मैच के बाद टोनी स्टॉर्म स्टेज एरिया पर आईं और उनका हिकारू के साथ स्टेयरडाउन हुआ।

नतीजा: हिकारू शिडा ने चैंपियनशिप रिटेन की

बैकस्टेज MJF ने कैनी ओमेगा के साथ अपने मैच पर बात की। समोआ जो ने एंट्री की और बताया कि वो MJF के दोस्त बनने के लिए तैयार हैं, अगर उन्हें AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलेगा। MJF के पास अभी के लिए कोई जवाब नहीं था।

- AEW Dynamite में काजूचिका ओकाड़ा और ऑरेंज कैसिडी vs ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली

यह आसानी से शो का सबसे शानदार मैच साबित हुआ और यहां जबरदस्त बवाल मचा। काजूचिका ओकाड़ा ने हमेशा की तरह अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीता। ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली ने बतौर टीम अच्छा तालमेल दिखाया। क्लॉडियो ने अंत में ओकाड़ा को धराशाई किया और फिर कैसिडी पर स्विस डेथ मूव लगाकर पिन किया। ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्यों की जीत हुई। ब्रायन काफी दर्द में नज़र आए और मेडिकल टीम ने आकर उन्हें चेक किया। जॉन मोक्सली, व्हीलर यूटा, क्रिस स्टेटलैंडर, रॉकी रोमेरो, बेस्ट फ्रेंड्स, हुक, ब्रायन डेनियलसन, क्लॉडियो कास्टगनोली और काजूचिका ओकाड़ा रिंग में मौजूद थे और इसी के साथ AEW Dynamite का अंत हुआ।

नतीजा: ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली की जीत हुई

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now