AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा। शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। AEW द्वारा स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। मेन इवेंट द्वारा वर्ल्ड टाइटल के लिए नया चैलेंजर मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स- विल ऑस्प्रे ने रेसलिंग दिग्गज कत्सुयोरी शिबाटा को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद शिबाटा और ऑस्प्रे ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। बाद में ब्रायन डेनियलसन के करियर से जुड़ा वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट में यंग बक्स ने प्राइवेट पार्टी को हराने और जल्द ही टैग टीम टाइटल जीतने की इच्छा जताई।- यंग बक्स ने एक टैग टीम मैच में प्राइवेट पार्टी का सामना किया और उनपर बड़ी जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- एक वीडियो सैगमेंट में डॉन कैलिस ने दावा किया कि कोनोसुके ताकेशिता, स्वर्व स्ट्रिकलैंड की हालत खराब करेंगे।- क्रिस जैरिको और हुक के बीच बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। जैरिको ने हुक को अपने अनुभव के बारे में बताते हुए सलाह दी।- ऐना जे, विलो नाईटइंगेल, स्काई ब्लू और क्रिस स्टेटलैंडर के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ, जहां विजेता को TBS चैंपियनशिप के लिए मुकाबला मिलता। मुकाबले के दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार मर्सेडीज़ मोने कमेंट्री टीम का हिस्सा थीं। अंत में विलो ने ऐना जे पर डॉक्टर बॉम्ब लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। TBS चैंपियन जूलिया हार्ट ने आकर विलो पर हमला किया और मर्सेडीज़ को कंफ्रंट किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा डस्टिन रोड्स और बुचर के बीच मैच तय हो गया।- एक वीडियो पैकेज में स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने समोआ जो को धमकी दी।- बेस्ट फ्रेंड्स ने एक टैग टीम मैच में अनडिस्प्यूटेड किंगडम को हराया। मैच के बाद यंग बक्स आए और बेस्ट फ्रेंड्स को घूरने लगे।- बैकस्टेज इंटरव्यू में काइल ओ'राइली ने बताया कि वो अकेले ही अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और कोनोसुके ताकेशिता के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला। स्ट्रिकलैंड ने यहां जीत हासिल की। मैच के बाद समोआ जो बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने अगले हफ्ते स्वर्व की हालत खराब करने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।