AEW Dynamite रिजल्ट्स: 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर हुआ हमला, WWE Hall of Famer ने आकर बचाया, टॉप Superstars को मिली बड़ी जीत

AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा
AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत में एक चौंकाने वाला मोमेंट देखने को मिला। इस शो का अंत भी काफी अच्छा था। यहां कई जबरदस्त मैच भी देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- बैसाखी के साथ रिंग में आए हैंगमैन पेज ने शो की शुरुआत की और बताया कि वो स्वर्व स्ट्रिकलैंड के खिलाफ नंबर 1 कंटेडर्स मैच नहीं लड़ पाएंगे। स्ट्रिकलैंड ने एंट्री की और पेज के प्रति सम्मान दिखाया। समोआ जो ने बताया कि AEW Revolution में वो अपने टाइटल को रिटेन रख लेंगे। अचानक हैंगमैन ने बैसाखी से स्वर्व और समोआ जो पर हमला कर दिया।

- यंग बक्स ने एरीना में एंट्री की और वो स्टिंग को ढूंढ रहे थे।

- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब (ब्रायन डेनियलसन, जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली) ने टैग टीम मैच में FTR और एडी किंग्सटन को हराया। मैच के बाद भी कुछ समय तक ब्रायन डेनियलसन ने एडी पर लगाया सबमिशन होल्ड नहीं छोड़ा। पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने जीत को सेलिब्रेट किया।

- क्रिस जैरिको की वापसी हुई और उन्होंने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा अटलांटिस जूनियर को चैलेंज करने के बारे में बात कही।

- विल ऑस्प्रे का इन-रिंग इंटरव्यू हुआ। इसी बीच विल ने बताया कि NJPW के साथ उनका सफर खत्म हो गया है और वो पूरी तरह से AEW का हिस्सा बन गए हैं। डॉन कैलिस फैमिली ने एंट्री की और सभी एक-दूसरे से गले मिले। यहां विल ऑस्प्रे और कोनोसुके ताकेशिता के बीच अनबन देखने को मिली। डॉन ने बताया कि विल और कोनोसुके में से किसी की भी जीत हो, अंत में डॉन कैलिस फैमिली का पलड़ा ही भारी होगा।

- बैकस्टेज यंग बक्स ने एडी किंग्सटन से स्टिंग के बारे में सवाल किया। उन्होंने यहां किंग्सटन पर खराब प्रेजेंटेशन के कारण फाइन भी लगाया।

- ऑरेंज कैसिडी और निक वैन के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच हुआ। यहां अनडिस्प्यूटेड किंगडम ने दखल देकर निक की मदद करने की कोशिश की। बेस्ट फ्रेंड्स ने आकर उन्हें धराशाई किया और फिर डेनियल गार्सिया ने निक का ध्यान भटकाया। कैसिडी ने फायदा उठाया और ऑरेंज पंच देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने ऑरेंज पर हमला किया लेकिन बेस्ट फ्रेंड्स ने उन्हें भगाया।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा जे वाइट ने क्लियर किया कि अब वो अक्लेम्ड और बिली गन के साथ भी काम कर सकते हैं। उन्हें भरोसा हो गया है।

- क्रिस स्टेटलैंडर और स्काई ब्लू के बीच मैच हुआ। अंत में जूलिया हार्ट ने दखल देकर TBS टाइटल से क्रिस पर हमला कर दिया। स्काई ने फायदा उठाकर जीत हासिल की।

- यंग बक्स AEW Dynamite में बैकस्टेज स्टिंग को एक बार फिर ढूंढते हुए नज़र आए।

- क्रिस जैरिको ने अटलांटिस जूनियर को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद जैरिको ने अटलांटिस जूनियर & सीनियर के प्रति सम्मान दिखाया।

- AEW Dynamite के मेन इवेंट में यंग बक्स रिंग में आए और यहां डार्बी एलिन फैंस के बीच स्टिंग का मास्क पहनकर बैठे थे। डार्बी का उनके साथ ब्रॉल हुआ। यंग बक्स का यहां पलड़ा भारी रहा। रिक फ्लेयर आए और उन्होंने यंग बक्स के साथ होने का नाटक किया। उन्होंने बाद में बक्स पर हमला कर दिया। पूर्व AEW टैग टीम चैंपियन ने 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को भी धराशाई किया। WWE Hall of Famer स्टिंग ने एंट्री की और यंग बक्स की हालत खराब कर दी।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now