AEW Dynamite Results (5 March 2025): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के पार्टनर ने उनका साथ छोड़ दिया और वो बड़े मैच से पहले अकेले पड़ चुके हैं। इसके अलावा शो में टॉप स्टार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। यही नहीं, मेन इवेंट में पूर्व WWE रेसलर की बड़ी जीत समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite (5 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- MJF ने हैंगमैन पेज को सही ठहराने के लिए फैंस पर तंज कसा और बताया कि उन्होंने क्रिस्टोफर डेनियल्स के साथ ज्यादा बुरा नहीं किया। View this post on Instagram Instagram Post-रिकोशे और स्वर्व स्ट्रिकलैंड मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए रिंग में आए। इस दौरान खुलासा हुआ है कि रिकोशे मेन इवेंट में ओकाडा के साथ टीम बनाकर ब्रॉडी और स्वर्व के खिलाफ मैच लड़ेंगे। सैगमेंट के दौरान स्ट्रिकलैंड और रिकोशे ने एक-दूसरे को धमकी दी। रिकोशे ने यह भी कहा कि उनका ध्यान जॉन मोक्सली, कोप और AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है। अंत में, इन दोनों सुपरस्टार्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए Revolution में मैच को ऑफिशियल कर दिया। इसके बाद स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने खुद को रिकोशे के हमले से बचाते हुए उन्हें कैंची से लहुलूहान कर दिया।- विल ऑस्प्रे, मार्क ब्रिस्को, ऑरेंज कैसिडी और पावरहाउस हॉब्स ने 8 मैन टैग टीम मैच में ब्रायन कीथ, मार्क डेविस, लांस आर्चर और ब्रायन केज का सामना किया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंत में ऑस्प्रे ने कीथ को कटर और हिडन ब्लेड हिट करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद हील टीम ने विल ऑस्प्रे और उनके साथियों पर खतरनाक हमला कर दिया। इस दौरान विल की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई। View this post on Instagram Instagram Post- कोप का सिंगल्स मैच में व्हीलर यूटा से सामना हुआ। यह अच्छा मैच साबित हुआ और यूटा ने इसे जीतने की पूरी कोशिश की। हालांकि, अंत में कोप ने व्हीलर को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। दिग्गज ने मुकाबले के बाद व्हीलर यूटा से हैंडशेक करके सम्मान दिया। मुकाबले के बाद जॉन मोक्सली ने आकर हैंडशेक करने के लिए अपने साथी यूटा पर गुस्सा किया और वो जॉन का साथ छोड़कर वहां से चले गए। इसके बाद मोक्सली ने प्रोमो देते हुए Revolution को लेकर कोप को धमकी दी। View this post on Instagram Instagram Post- रैने पैकेट, MJF के साथ स्ट्रीट में दिखाई दीं। MJF ने कहा कि हैंगमैन पेज डरपोक होने की वजह से नहीं आएंगे। तभी पेज ट्रक में वहां आ गए और उन दोनों को लगभग टक्कर मार दी। इसके बाद MJF एरीना की तरफ भाग पड़े।- हैंगमैन पेज, MJF जैसे दिखने वाले शख्स को लेकर रिंग में आए। थोड़ी देर MJF ने पीछे से आकर पेज पर अटैक कर दिया। इस दौरान हैंगमैन अपना बचाव नहीं कर पाए और उनकी हालत खराब हो गई। इसके बाद हील स्टार ने हैंगमैन पेज को जिंदा जलाने की कोशिश की लेकिन सिक्योरिटी ने आकर उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। View this post on Instagram Instagram Post- एक्सकैलिबर ने कहा कि MJF ने जो करने की कोशिश की उसे नहीं दिखाया जाएगा और AEW इसका समर्थन नहीं करती है।- टोनी स्टॉर्म ने मारिया मे के साथ होने जा रहे मैच के खतरनाक होने की बात की और साथ ही अपनी मूवी को प्रमोट किया।- मेगन बेन और पेनेलोप फोर्ड का टैग टीम मैच में क्रिस स्टेटलैंडर और थंडर रोजा से सामना हुआ। मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी। वहीं, अंत में बेन ने रोजा को F5 हिट करके अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- मर्सेडीज़ मोने ने बैकस्टेज प्रोमो देते हुए कहा कि उनकी Collision में होने वाले मोमो के मैच पर नज़र रहेगी।- मैक्स कास्टर ने प्रोमो देते हुए खुद की जमकर तारीफ की और अपने आप को सबसे बेहतरीन रेसलर बताया। जल्द ही, मैक्स ने ओपन चैलेंज दिया और जे व्हाइट ने इसका जवाब दिया। जे ने मैक्स को अपना फिनिशर देकर सेकेंड्स में मैच खत्म कर दिया। मुकाबले के बाद व्हाइट ने कहा कि वो Revolution में कोप को AEW वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहेंगे। View this post on Instagram Instagram Post- रैने पैकेट ने मारिया मे और टोनी स्टॉर्म का सिट डाउन इंटरव्यू लिया। इस दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए अपने मैच को हाइप करने की कोशिश की।- AEW Dynamite के मेन इवेंट में रिकोशे और ओकाडा ने टीम बनाकर स्वर्व स्ट्रिकलैंड और ब्रॉडी किंग का सामना किया। इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमला करने में बिल्कुल देर नहीं की। यह एक्शन से भरपूर मैच था और दोनों टीमों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में पूर्व WWE रेसलर रिकोशे ने रेफरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर स्ट्रिकलैंड पर टाइटल से हमला करके उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post