AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। AEW Revolution की सफलता के बाद कंपनी ने इस शो द्वारा हाइप को बनाए रखा। WWE दिग्गज एडम कोपलैंड (Adam Copeland) की वापसी हुई और एक बड़ा डेब्यू देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे। AEW Dynamite रिजल्ट्स - स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने AEW Revolution में चैंपियन बनने के करीब आने को लेकर बात की। बाद में समोआ जो आए और स्वर्व ने उनसे रीमैच मांगा। अनडिस्प्यूटेड किंगडम और एडम कोल ने दखल देकर वार्डलो को अगला वर्ल्ड चैंपियन बताया। यहां से जो और स्ट्रिकलैंड का मैट टेवन और माइक बेनेट के खिलाफ टैग टीम मैच तय हुआ। - समोआ जो और स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने मिलकर टैग टीम मैच में माइक बेनेट और मैट टेवन को हराया। मुकाबले के बाद जो ने धोखा देते हुए टैग टीम पार्टनर स्ट्रिकलैंड पर हमला कर दिया और वार्डलो को धमकी दी। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट में क्रिस जैरिको ने बताया कि AEW Revolution के बाद उनके मन में हुक के लिए इज्जत बढ़ गई है। - हुक और ब्रायन केज के बीच FTW चैंपियनशिप मैच हुआ। हुक ने यहां केज को सबमिशन में फंसाकर जीत हासिल की। टाइटल रिटेन रखने के बाद ब्रायन के साथियों ने हुक पर हमला किया। क्रिस जैरिको ने आकर उन्हें बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि ऑरेंज कैसिडी और ट्रेंट बरेटा टैग टीम टाइटल टूर्नामेंट में शामिल हैं। - किलस्विच ने मैट मेनार्ड को आसानी से हरा दिया। मैच के बाद भी उन्होंने हमला जारी रखा और मैट को बचाने के लिए डेनियल गार्सिया आए। किलस्विच और निक वैन ने मिलकर गार्सिया की भी हालत खराब की। WWE दिग्गज एडम कोपलैंड ने चौंकाने वाली वापसी की और क्रिश्चियन केज समेत उनके पूरे फैक्शन पर हमला किया। इसी बीच कोपलैंड ने केज को टोरंटो में होने वाले Dynamite में 'आई क्विट' मैच के लिए चैलेंज किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा काइल ओ'राइली ने संकेत दिए कि वो सिंगल्स करियर को आगे बढ़ाएंगे। - यंग बक्स ने स्टिंग और डार्बी एलिन पर चीटिंग करने का इल्जाम लगाया और टैग टीम चैंपियनशिप जल्द ही जीतने का दावा किया। उन्होंने हैंगमैन पेज और कैनी ओमेगा को अपने द एलीट फैक्शन से बाहर किया। एडी किंग्सटन ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया लेकिन अचानक काजूचिका ओकाडा का डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने किंग्सटन पर अटैक किया और यंग बक्स के साथ जुड़ गए। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में रिहो और क्रिस स्टेटलैंडर के बीच मैच देखने को मिला। स्टोकली हैथवे ने अंत में क्रिस की मदद करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इंकार किया। इसी चीज़ का फायदा रिहो ने उठाया और रोलअप की मदद से जीत हासिल की। - बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा रिहो और विलो नाईटइंगेल का मैच ऑफिशियल हो गया। - डार्बी एलिन ने स्टिंग के रिटायरमेंट के बारे में बात की और बाद में बताया कि वो जे वाइट को अगले हफ्ते हरा देंगे। जे वाइट ने दखल दिया और डार्बी पर निशाना साधा। View this post on Instagram Instagram Post- हाउस ऑफ ब्लैक ने एक सैगमेंट में बताया कि वो मार्क ब्रिस्को की हालत खराब कर देंगे। दूसरे सैगमेंट में मार्क ब्रिस्को ने अपनी जीत का दावा किया और फिर जे लीथल ने बताया कि वो ब्रिस्को की मदद के लिए खड़े हैं। - विल ऑस्प्रे ने AEW Dynamite के मेन इवेंट में काइल फ्लेचर को हराया। मैच के बाद ब्रायन डेनियलसन ने आकर विल को कंफ्रंट किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।