AEW Dynamite रिजल्ट्स: 64 साल के Superstar ने टाइटल जीतकर रचा इतिहास, टॉप रेसलर्स द्वारा हुआ जानलेवा हमला, WWE दिग्गज को मिली बड़ी हार

AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा
AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड धमाकेदार रहा। काफी समय बाद एक ऐसा शो देखने को मिला, जिसमें लगातार बढ़िया एक्शन जारी रहा। शो की शुरुआत तगड़े मैच से हुई। इसके अलावा अंत में बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार जीत भी हासिल की। क्रिस जैरिको (Chris Jericho) को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- हैंगमैन पेज और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए मैच हुआ। मुकाबले का टाइम लिमिट से पहले नतीजा नहीं आया और यह ड्रॉ हो गया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने ऑफिशियल्स से 5 और मिनट मांगे। हैंगमैन पेज इंकार करते हुए बैकस्टेज जाने लगे। टोनी शैवोनी आए और बताया कि दोनों स्टार्स को वर्ल्ड टाइटल मैच मिलेगा। AEW Revolution में ट्रिपल थ्रेट मैच होगा।

- बैकस्टेज समोआ जो ने AEW पर आरोप लगाया कि वो उनसे वर्ल्ड टाइटल छीनना चाहते हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद जो ने AEW Revolution में खुद की जीत का दावा किया।

- टोनी स्टॉर्म और रेड वैल्वेट के बीच सिंगल्स मैच हुआ। वैल्वेट ने AEW विमेंस चैंपियन को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में उन्होंने स्टॉर्म के सबमिशन एंकल लॉक पर टैपआउट कर दिया। मैच में जीत के बाद भी स्टॉर्म ने होल्ड नहीं छोड़ा। डेओना पुर्राज़ो ने आकर टोनी को कंफ्रंट किया।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि ऑरेंज कैसिडी अपने टाइटल को जल्द ही तोमोहीरो इशीई के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं।

- ब्रायन डेनियलसन, जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली ने जबरदस्त टैग टीम मैच में मस्कारा डोराडा, वोलाडोर जूनियर और हेचिकेरो को हराया। मुकाबले के बाद मिस्टिको, इस्फिंग और अन्य स्टार्स ने आकर पूर्व WWE सुपरस्टार्स को घेर लिया। क्रिस्टोफर डेनियल्स, मैट सिडल और 2.0 ने ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्यों को बचाया।

- टोनी स्टॉर्म ने ऐलान किया कि 13 मार्च 2024 को बॉस्टन में AEW Dynamite का Big Business स्पेशल शो देखने को मिलेगा।

- क्रिस जैरिको और कोनोसुके ताकेशिता के बीच मैच हुआ। इसमें डॉन कैलिस फैमिली ने दखल देने का प्रयास किया। सैमी गुवेरा, क्रिस का साथ देने के लिए रिंगसाइड पर आए। अंत में डॉन कैलिस ने स्क्रूड्राइवर से WWE दिग्गज पर हमला किया। कोनोसुके ताकेशिता ने जैरिको पर बॉस्टन क्रैब लगाया और इसपर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने हार मान ली। क्रिस जैरिको की हार शॉकिंग रही।

- बिग बिल और रिकी स्टार्क्स ने अपने AEW टैग टीम टाइटल को डार्बी एलिन और स्टिंग के खिलाफ दांव पर लगाया। असल में यह टोर्नेडो टैग टीम मुकाबला रहा। अंत में WWE Hall of Famer स्टिंग ने रिकी स्टार्क्स पर स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ स्टिंग और डार्बी ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती। 64 साल के स्टिंग AEW इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में चैंपियन बनने वाले स्टार बने। स्टिंग और डार्बी सेलिब्रेट कर रहे थे लेकिन यंग बक्स ने आकर दोनों पर जानलेवा हमला किया।

इस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now